बाजार में कब आएगी DRDO की एंटी-कोरोना दवा 2-DG? पूरी जानकारी यहां

  1. Home
  2. Country

बाजार में कब आएगी DRDO की एंटी-कोरोना दवा 2-DG? पूरी जानकारी यहां

Drdo

2-DG के बारे में जानकारी साझा करते हुए डॉक्टर रेड्डीज प्रयोगशाला ने कहा कि ऐसे एजेंटों से सावधान रहें, जो 2DG के नाम से नकली और गैरकानूनी प्रोडक्ट बेच रहे हैं। इसके साथ ही उसने सोशल मीडिया और WhatsApp पर फैल रहे 2DG से जुड़े असत्यापित संदेशों से भी खबरदार रहने के लिए कहा है।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) हैदराबाद स्थित डॉक्टर रेड्डीज प्रयोगशाला ने एंटी-कोरोना दवा ‘2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज’ (2-DG) को लेकर  बताया कि भारत में एंटी-कोरोना दवा 2-DG के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत मिल गए है, इसे DRDO की अग्रणी प्रयोगशाला नाभिकीय औषधि तथा संबद्ध विज्ञान संस्थान (INMAS) ने डॉक्टर रेड्डीज प्रयोगशाला के साथ मिलकर विकसित किया है।


डॉक्टर रेड्डीज प्रयोगशाला ने बताया कि 2-DG एक ओरल एंटी वायरल दवा है, जिसे केवल अस्पताल में भर्ती मध्यम और गंभीर मरीजों को डॉक्टर की सलाह पर पहले से जारी इलाज में जोड़कर दिया जा सकता है। 2-DG को अभी बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है। इसके दाम का भी अभी ऐलान नहीं किया गया है।

डॉक्टर रेड्डीज प्रयोगशाला की ओर से जानकारी दी गई कि 2-DG के कमर्शियल लॉन्च और बड़े सरकारी तथा निजी अस्पतालों को इसकी सप्लाई मध्य जून से शुरू होने की उम्मीद है। ज्यादा से ज्यादा रोगियों तक इसे पहुंचाने और वहनीय बनाने की दृष्टि से दाम को निर्धारित किया जा रहा है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।

2-DG के बारे में जानकारी साझा करते हुए डॉक्टर रेड्डीज प्रयोगशाला ने कहा कि ऐसे एजेंटों से सावधान रहें, जो 2DG के नाम से नकली और गैरकानूनी प्रोडक्ट बेच रहे हैं। इसके साथ ही उसने सोशल मीडिया और WhatsApp पर फैल रहे 2DG से जुड़े असत्यापित संदेशों से भी खबरदार रहने के लिए कहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे