पत्नी और 3 बच्चों की गला घोटकर की हत्या, फिर खुद भी फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।जिससे पीरे इलाके में से सनसनी फैल गई। यहां एक युवक ने पत्नी और तीन बच्चों को मौत के घाट उतार कर खुद भी फांसी लगा ली
मेरठ (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिससे पूरे इलाके में से सनसनी फैल गई। यहां एक युवक ने पत्नी और तीन बच्चों को मौत के घाट उतार कर खुद भी फांसी लगा ली
मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षितगढ़ के मोहल्ला कस्सावान में रहीस पुत्र सईद परिवार के साथ रहता था। पहले वह कारपेंटर का काम करता था लेकिन लेकिन लाकडाउन में दुकानें बंद होने के बाद वर्तमान में सब्जी बेचने का काम करता था।
पुलिस के अनुसार गुरुवार को पत्नी रिहाना से उसका विवाद हुआ और उसने रिहाना, बेटे हैदर (12), आफाक (8), चार साल की बेटी आयत की गला घोटकर हत्या कर दी। बाद में उसने खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। शाम तक घर का दरवाजा बंद होने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलने पर जब पुलिस पहुंची तो युवक का शव फंदे पर लटका हुआ था. साथ ही बच्चों और पत्नी के शव पास में ही बिस्थर पर पड़े मिले सभी के गले पर रस्सी के निशान थे। आनन- फानन में पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच पड़ताल के बाद एसओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला गृहक्लेश में उठाया गया कदम लग रहा है।
शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच की जा रही है। मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि वो अपनी पत्नी से बहुत परेशान था इसलिए उसने ऐसी जघन्य वारदात को अंजाम दिया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे