गजब | व्यक्ति ने सिर्फ बर्गर खाने के लिए बुक कराया 2 लाख रुपए का चॉपर

  1. Home
  2. Country

गजब | व्यक्ति ने सिर्फ बर्गर खाने के लिए बुक कराया 2 लाख रुपए का चॉपर

गजब | व्यक्ति ने सिर्फ बर्गर खाने के लिए बुक कराया 2 लाख रुपए का चॉपर

खाने के शौकीन लोगों के लिए जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा खाना होता है। अपने पसंदीदा खाने के लिए शहर के एक कोने सो दूसरे कोने तक का सफर तय करना कोई बड़ी बात नहीं है। हद तो तब हो गई जब एक शख्स ने बर्गर खाने के लिए करीब दो लाख रुपए में एक चॉपर बुक किया।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) खाने के शौकीन लोगों के लिए जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा खाना होता है। अपने पसंदीदा खाने के लिए शहर के एक कोने सो दूसरे कोने तक का सफर तय करना कोई बड़ी बात नहीं है। हद तो तब हो गई जब एक शख्स ने बर्गर खाने के लिए करीब दो लाख रुपए में एक चॉपर बुक किया।

दरअसल 33 साल के रशियन अरबपति विक्टर मार्टीनोव अपनी गर्लफ्रेंड के साथ क्रीमिया के अलुस्था में छुट्टियां बिता रहे थे। उन्हें वहां का खाना पसंद नहीं आया और बर्गर खाने का मन हुआ। मैकडॉनल्ड का सबसे नजदीकी आउटलेट वहां से करीब 450 किलोमीटर दूर था इसलिए उन्होंने चॉपर बुक कर लिया. ताकि वो वहां जाकर बर्गर खा सकें.

रिपोर्ट के मुताबिक विक्टर मार्टीनोव ने वहां से जो खाना लिया उसकी कीमत 49 पाउंड्स थी और उस खाने को लेने जाने के लिए उन्होंने करीब 2,000 पाउंड लगभग 2 लाख रुपए खर्च किए ।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे