बदल गई जिंदगी | लगा ऐसा जैकपॉट, अब 25 साल तक हर महीने मिलेंगे 5.6 लाख रुपये

  1. Home
  2. International

बदल गई जिंदगी | लगा ऐसा जैकपॉट, अब 25 साल तक हर महीने मिलेंगे 5.6 लाख रुपये

Cash

मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर नटराजन ने ऐसा क्‍या किया जो उन्‍हें हर महीने इतनी बड़ी धनराशि मिलने वाली है। आइये हम आपको बताते हैं।


 

यूएई (उत्तराखंड पोस्ट) ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है, ये कहावत एक बार फिर से चरितार्थ हो गई। जी हां, यूएई में रहने वाले एक भारतीय मूल के व्‍यक्ति को अब उसे हर महीने बिना कुछ करे ही 5.6 लाख रुपये मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- 27 साल की नौकरी में नहीं ली 1 भी दिन की छुट्टी, अब म‍िले 3.5 करोड़ रुपए

यकीन नहीं हो रहा लेकिन ये सच है। तमिलनाडु के अलूर के रहने वाले मगेश कुमार यह सिलसिला एक दो साल नहीं बल्कि अगले 25 साल तक चलेगा। मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर नटराजन ने ऐसा क्‍या किया जो उन्‍हें हर महीने इतनी बड़ी धनराशि मिलने वाली है। आइये हम आपको बताते हैं।

दरअसल, एक कंपनी में बतौर प्रोजेक्‍ट मैनेजर काम करने वाले मगेश कुमार नटराजन ने  शुक्रवार को एक ‘जैकपॉट’ (एक प्रकार की लॉटरी) जीत लिया, जिससे उन्हें अगले 25 वर्षों तक हर महीने 25 हजार दिरहम मिलेंगे। भारतीय करेंसी में यह राशि 56 लाख रुपये से अधिक बैठती  है। भारतीय नागरिक नटराजन यह ‘जैकपॉट’ जीतने वाले पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जो यूएई से बाहर के हैं।

49 साल के नटराजन ने अमीरात ड्रा का एफएएसटी5 ग्रैंड पुरस्कार जीता है। इस जीत से उन्हें अगले 25 वर्षों तक प्रति माह 25 हजार दिरहम (5.6 लाख रुपये) मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- घर के कबाड़ में मिली 60 साल पुरानी बैंक पासबुक, करोड़पति बन गया शख्स

नटराजन का कहना है कि मुझे अपने जीवन में और अपनी पढ़ाई के दौरान बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। समाज के कई लोगों ने पढ़ाई पूरी करने में मेरी मदद की। यह मेरे लिए समाज को वापस लौटाने का समय है। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि समाज में मेरा योगदान जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे।

नटराजन ने अपना अधिकांश जीवन तमिलनाडु के अंबूर में बिताया है। 2019 से इस साल की शुरुआत तक सऊदी अरब में उनका चार साल का कार्य अनुबंध था जिस दौरान उनके जीवन में अहम मोड़ आया औऱ अब वह बड़ी रकम जीत चुके हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे