15 करोड़ में बिकी कबाड़ हो चुकी फरारी कार! वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

  1. Home
  2. International

15 करोड़ में बिकी कबाड़ हो चुकी फरारी कार! वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Car

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक यह फरारी का 500 मोंडियल स्पाइडर सीरीजI मॉडल है, जो 1954 का है, इसको आरएम सोथबी की मोंटेरी नीलामी में बेचा गया और यह 15 करोड़ रुपये में बिकने में कामयाब रही। यह किसी दौर में फेरारी फैक्ट्री के पूर्व ड्राइवर फ्रेंको कॉर्टेज की प्रॉपर्टी थी।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दुनिया में एक से बढ़कर एक सुपरकार हैं, हर कोई ब्रैंड न्यू फरारी खरीदने के बारे में सोचता है लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

जी हां, एक पूरी तरह कबाड़ हो चुकी फरारी 1.8 मिलियन डॉलर यानी करीब 15 करोड़ रुपये में बिकी है। 1960 के दशक में यह फरारी आग में जलकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक यह फरारी का 500 मोंडियल स्पाइडर सीरीजI मॉडल है, जो 1954 का है, इसको आरएम सोथबी की मोंटेरी नीलामी में बेचा गया और यह 15 करोड़ रुपये में बिकने में कामयाब रही। यह किसी दौर में फेरारी फैक्ट्री के पूर्व ड्राइवर फ्रेंको कॉर्टेज की प्रॉपर्टी थी।

उन्होंने यह सुपरकार खरीदी ही इसलिए थी ताकि 1954 में रेस ट्रैक पर दौड़ा सकें लेकिन एक रेस के दौरान 1960 में इसमें आग लग गई। 1978 में इसकी ओनरशिप का आखिरी रिकॉर्डेड ट्रांसफर हुआ था लेकिन बावजूद इसके इस कार को बुरी हालत में ही संरक्षित रखा गया। इस कार में पहिए नहीं हैं लेकिन इसमें गियरबॉक्स, रियल एक्सल कॉर्नर मूल चेसिस प्लेट और 3.0 लीटर टिपो 119 लैंप्रेडी इनलाइन-चार इंजन लगा है।

अब आप सोच रहे होंगे कि 15 करोड़ रुपये की क्षतिग्रस्त कार किसी ने क्यों खरीदी होगी। दरअसल इस कार का खरीदार उसका गौरव उसे वापस दिलाना चाहता है ताकि फिर से ये कार रेस ट्रैक पर दौड़ सके। साल 2008 में ही सबसे महंगी फरारी बेची गई थी। यह मॉडल था 1962 का फरारी 250 जीटीओ। इसकी कीमत 48.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक गई थी। इस कार को भी आरएम सोथबी ने ही नीलाम किया था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे