मॉडल सोने के लिए किराए पर देती है आधा बिस्तर, होती है जबदस्त कमाई!

  1. Home
  2. International

मॉडल सोने के लिए किराए पर देती है आधा बिस्तर, होती है जबदस्त कमाई!

Model

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक एक लड़की अपने बिस्तर के दूसरे खाली हिस्से का ज़बरदस्त इस्तेमाल कर रही है। लड़की ने इस खाली हिस्से को किराये पर उठा रखा है, जहां कोई भी आकर सो सकता है और इसके बदले में उसे पैसे दे सकता है। इस तरह से लड़की अपनी कमाई में लाखों रुपये का इज़ाफा कर रही है।


 

ऑस्ट्रेलिया (उत्तराखंड पोस्ट) जिन लोगों का दिमाग बिजनेस माइंडेड होता है, वो लोग हर जगह कमाई का साधन ढूंढ ही लेते हैं, आपको एक ऐसी ही लड़की से मिलवाते हैं।

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक एक लड़की अपने बिस्तर के दूसरे खाली हिस्से का ज़बरदस्त इस्तेमाल कर रही है। लड़की ने इस खाली हिस्से को किराये पर उठा रखा है, जहां कोई भी आकर सो सकता है और इसके बदले में उसे पैसे दे सकता है। इस तरह से लड़की अपनी कमाई में लाखों रुपये का इज़ाफा कर रही है।

लड़की का नाम मोनिक जेरेमियाह (Monique Jeremiah) है और वो एक अनोखे बिजनेस आइडिया के साथ सामने आई है, उसके किराये पर अपना ही बिस्तर देना शुरू कर दिया है।

लड़की बेड शेयरिंग के इस कॉन्सेप्ट से हर महीने £400 यानि करीब 42 हज़ार रुपये कमा रही है। साल भर में जोड़े तो ये करीब 5 लाख रुपये है। वो सिर्फ बिस्तर का एक हिस्सा और एक तकिया देती है और लोग उस पर सोते हैं।

हॉट बेडिंग नाम के इस बिजनेस में लड़की शिफ्ट बेसिस पर अपने घर के बिस्तर का खाली हिस्सा किराये पर देती है। हालांकि ये साफ है कि इसमें कोई भी रोमांटिक एंगल शामिल नहीं होगा, लेकिन रिस्क हमेशा बना रहता है। हाल ही में लड़की के एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने भी उससे बेड रेंट किया था।

लड़की का कहना है कि इसमें आपको उसूलों वाला और खुले दिमाग का होना ज़रूरी है। ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड की रहने वाली मोनिक हफ्ते में 14 हज़ार का किराया लेती हैं, इससे उन्हें अपने खर्चे पूरे करने में मदद मिलती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे