अब नहीं सताएगी चिपचिपी गर्मी! ये करामाती जैकेट अंदर ही सोख लेगी सारा पसीना

  1. Home
  2. International

अब नहीं सताएगी चिपचिपी गर्मी! ये करामाती जैकेट अंदर ही सोख लेगी सारा पसीना

Jacket

एक ऐसी जैकेट ईजाद कर ली गई है, जिसे पहनने के बाद आप का शरीर ठंडा बना रहेगा और पसीना आपसे कोसों दूर रहेगा। जापान में इन दिनों ऐसी ही एक जैकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) मानसून का महीना चिपचिपी गर्मी वाला होता है, ये ऐसा मौसम होता है जब पंखे, कूलर सब फेल हो जाते हैं। ऐसे में घर के अंदर हो या घर के बाहर चिपचिपी गर्मी जीना मुश्किल कर देती है।

जापान में एक ऐसी जैकेट ईजाद कर ली गई है, जिसे पहनने के बाद आप का शरीर ठंडा बना रहेगा और पसीना आपसे कोसों दूर रहेगा। जापान में इन दिनों ऐसी ही एक जैकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में दिख रहा है कि चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस का एक अधिकारी यातायात को मैनेज कर रहा है, उमस भरी गर्मी होने के बावजूद वह ट्रैफिक ऑफिसर बिना किसी परेशानी के अपने काम को अंजाम दे रहा है। इसकी वजह है, उसके द्वारा पहनी हुई जैकेट। आते-जाते लोग भी उसकी इस अजीब जैकेट को देखकर हैरान हैं और उसका वीडियो बना रहे हैं।


 

वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैफिक पुलिस के ऑफिसर ने चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए अपनी जैकेट के दाहिने और बायें ओर छोटा सा पंखा कनेक्ट कर लिया है। उन पंखों को लगाने के बाद उसे गर्मी नहीं लग रही है और उसका शरीर अंदर से कूल बना हुआ है। पंखे से निकलने वाली हवा की वजह से वह ऑफिसर पसीनों से बचा हुआ है और आराम से अपने काम को अंजाम दे रहा है।

जापानी ट्रैफिक ऑफिसर के इस जुगाड़ को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि क्या गजब जुगाड़ है। बिना परेशानी के काम करता हुई ट्रैफिक पुलिस। एक यूजर ने कहा, यह जादुई जैकेट तो ठीक है लेकिन यह बनी कैसे, इसके बारे में भी ट्रैफिक पुलिस को बताना चाहिए था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे