AIIMS में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी

  1. Home
  2. Jobs

AIIMS में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी

goverment job

इस भर्ती के माध्यम से कुल 147 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के 127 पद और ट्यूटर के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) AIIMS में नौकरी का सुनहरा मौका है। एम्स पटना में कई पदों पर भर्ती निकली है। अगर आपके पास नर्सिंग की डिग्री है तो आपके पास एम्स में नौकरी का सुनहरा मौका है। 

AIIMS Recruitment 2023: इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं आवेदन- अप्लाई करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाना होगा।

आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 147 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के 127 पद और ट्यूटर के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ इंडियन नर्सिंग काउंसिल से बीएससी नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा- सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के पोस्ट के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 35 साल होनी चाहिए। ट्यूटर के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो उम्मीदवारों की उम्र 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

आवेदन फीस- इस पोस्ट के लिए अगर कोई जनरल, ओबीसी कैंडिडेट अप्लाई करना चाहता है तो उसे 1500 रुपये आवेदन फीस देना होगा। इस भर्ती के माध्यम में एससी एसटी को 1200 रुपये देने होंगे। ​एक्स सर्विसमैन और दिव्यांग को कोई भी फीस नहीं देनी होगी।

कितनी मिलेगी सैलरी- एम्स में भर्ती परीक्षा पास करने पर अगर आपका सेलेक्शन सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के लिए होता है तो आपको 47,600 रुपए से लेकर 1,51,100 रुपए तक मिलेंगे। ट्यूटर के लिए सेलेक्शन होने पर 39,100 तक सैलरी दी जाएगी।

कैसे होगा सेलेक्शन- यह परीक्षा सीबीटी मोड में लिया जाएगा। इसके बाद स्किल टेस्ट लिया जाएगा। स्किल टेस्ट में आपको 50% मार्क्स लाना जरूरी है।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://aiimspatna.edu.in/ पर जाएं। होम पेज पर opportunities पर क्लिक करें। इसके बाद आपको recruitment notices पर क्लिक करना है। अपने सभी डीटेल्स भरकर फॉर्म सब्मिट कर दें। इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे