रेलवे में बंपर भर्तियां, 12वीं पास है योग्यता, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन

  1. Home
  2. Jobs

रेलवे में बंपर भर्तियां, 12वीं पास है योग्यता, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन

train

इन वैकेंसी के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 पैटर्न से 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। 12वीं में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स होने चाहिए, इसके साथ ही कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा अवसर है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने वेस्ट सेंट्रल रेलवे के लिए भर्तियां निकाली हैं और इसके अंतर्गत अप्रेंटिस के तीन हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी। इसके अंतर्गत कुल 3015 पद भरे जाएंगे।

इन पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए वेस्ट सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट– www.wcr.indianrailways.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं। इन वैकेंसी के लिए आवेदन 15 दिसंबर से शुरू हुए हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2024 है।

इन वैकेंसी के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 पैटर्न से 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। 12वीं में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स होने चाहिए, इसके साथ ही कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए।

इन पदों के लिए आयु सीमा 15 से 24 साल है। इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा। ये मेरिट दसवीं के मार्क्स और आईटीआई डिप्लोमा के मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी।

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 136 रुपये फीस देनी होगी। एससी, एसटी, पीएडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स के लिए फीस 36 रुपये है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे