सरकारी नौकरी | उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली बंपर भर्ती, 1188 पद भरे जाएंगे, पूरी जानकारी यहां
सरकार के विभिन्न विभागों के अंतर्गत अभियंत्रण शाखाओं के कुल 1097 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से चयन के लिए उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा 2023 के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशख़बरी है। अपनी तैयारी पूरी कर लीजिए, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बंपर भर्ती निकाली है।
सरकार के विभिन्न विभागों के अंतर्गत अभियंत्रण शाखाओं के कुल 1097 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से चयन के लिए उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा 2023 के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है।
राज्य लोक सेवा आयोग से मिली जानकारी के अनुसार- ऑनलाइन आवेदन किए जाने की अंतिम तिथि तीन नवंबर 2023 निर्धारित की गई है। भर्ती से संबंधित विवरण आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर उपलब्ध है।
पशु चिकित्सा अधिकारी ग्रेड दो परीक्षा के कुल 91 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से चयन के लिए विज्ञापन की शर्त अनुसार पात्र अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर 12 अक्टूबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। ध्यान रहे कि आवेदन पत्र भरने और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि दो नवंबर 2023 है, ऐसे में अंतिम तिथि से पहले ये काम जरुर पूरा कर लें।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे