उत्तराखंड में कब शुरु होगी SI और कांस्टेबल की सीधी भर्ती ?

  1. Home
  2. Jobs

उत्तराखंड में कब शुरु होगी SI और कांस्टेबल की सीधी भर्ती ?

SI

कोरोना की दूसरी लहर के आने से पहले उत्तराखंड में पुलिस की कांस्टेबल के दो हजार पदों पर भर्ती होनी थी, साथ ही रैंकर्स भर्ती प्रक्रिया भी होनी थी। लेकिन कोरोना ने इन दोनों ही भर्तियों पर ब्रेक लगा दिया।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना की दूसरी लहर के आने से पहले उत्तराखंड में पुलिस की कांस्टेबल के दो हजार पदों पर भर्ती होनी थी, साथ ही रैंकर्स भर्ती प्रक्रिया भी होनी थी। लेकिन कोरोना ने इन दोनों ही भर्तियों पर ब्रेक लगा दिया।

लंबे समय से भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। बता दें कि प्रदेश में अप्रैल में कांस्टेबल भर्ती होनी थी लेकिन उससे रैंकर्स परीक्षा संपन्न होनी थी लेकिन अभी तक वह भी पूरी नही हो पायी है। ऐसे में युवाओं का इंतजार अभी और बढ़ सकता है।

बता दें कि सब इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल के पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए फरवरी में लिखित परीक्षा हुई थी। इसके बाद अप्रैल में चयनित अभ्यर्थियों का फिजिकल भी हो गया, लेकिन कोरोना संक्रमण के एकाएक चरम पर पहुंचने से मेरिट सूची जारी नहीं हो पाई। विभागीय सूत्रों की मानें तो इस भर्ती की मेरिट सूची जारी होने में अभी 15 से 20 दिन और लग सकते है। रैंकर्स भर्ती में जिन अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा व फिजिकल पास कर लिया है, वर्तमान में उनकी कैरेक्टर रिपोर्ट (सीआर) अपलोड की जा रही है। इसके बाद मेरिट सूची जारी की जाएगी।

अब इससे ये बात तो साफ है कि कांस्टेबल की भर्ती में अभी थोड़ा समय लग सकता है। लेकिन प्रदेश में अब कोरोना की रफ्तार कम हो रहा है और सरकार ने भी इशारा किया है कि 8 जून के बाद प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू से राहत मिल सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही रैंकर्स परीक्षा पूरी हो सकती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे