अब LIC लाया जिंदगी भर कमाई वाला प्लान, पूरी जानकारी यहां

  1. Home
  2. Kaam ki Baat

अब LIC लाया जिंदगी भर कमाई वाला प्लान, पूरी जानकारी यहां

अब LIC लाया जिंदगी भर कमाई वाला प्लान, पूरी जानकारी यहां

LIC अपने ग्राहकों के लिए नई जीवन शांति डिफर्ड एन्युटी (New Jeevan Shanti deferred annuity plan) लेकर आई है। इस प्लान को आप 21 अक्टूबर 2020 से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) LIC अपने ग्राहकों के लिए नई जीवन शांति डिफर्ड एन्युटी (New Jeevan Shanti deferred annuity plan) लेकर आई है। इस प्लान को आप 21 अक्टूबर 2020 से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं।

यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, एकल प्रीमियम, डिफर्ड एन्युटी प्लान है। एलआईसी के इस प्लान में ग्राहकों को लोन की सुविधा भी मिलेगी। एलआईसी (LIC) के अनुसार नई जीवन शांति पॉलिसी के लिए सालाना दर की गारंटी पॉलिसी की शुरुआत में ही दी जाती है।

इस प्लान में का पहला विकल्प सिंगल लाइफ के लिए डिफर्ड एन्युटी है। इस ऑप्शन में डिफरमेंट अवधि के बाद एन्युटी पेमेंट एन्युटी पाने वाले के जीवन तक जारी रहेगा। अगर एन्युटी पाने वाले की दुर्भाग्यवश मृत्यु हो जाती है तो इस कंडीशन में एन्युटी पाने वाले के नॉमिनी को उसका फायदा मिलेगा।

सिंगल के अलावा आप ज्वाइंट लाइफ के लिए डिफर्ड एन्युटी करा सकते हैं। इसमें डिफरमेंट अवधि के बाद एन्युटी पेमेंट्स तब तक जारी रहेंगे, जब तक पहला या फिर दूसरा व्यक्ति जीवित रहता है। अगर डिफरमेंट अवधि के दौरान दोनों की मृत्यु हो जाती है तो उसका भुगतान नॉमिनी को किया जाएगा।

इस प्लान को 30 साल से लेकर 79 साल तक के लोग ले सकते हैं। ज्वाइंट लाइफ एन्युटी एक परिवार के केवल दो लोगों बीच ली जा सकती है, जैसे- दादा-दादी, माता-पिता, दो बच्चे, दो ग्रांडचिल्ड्रंस, पति-पत्नि या भाई-बहन। इस प्लान को खरीदने के लिए आपको न्यूनतम 150000 रुपए का निवेश करना होगा।

एन्युटी को आप सालाना, 6 महीने, 3 महीने और मंथली मोड में ले सकते हैं। ये खरीदने वाले पर निर्भर करता है वह किस मोड में लेना चाहता है। इस प्लान में न्यूनतम सालाना आय 12,000 रुपए है। यहां अधिकतम खरीद मूल्य की कोई सीमा नहीं है। इसमें मिनिमम डेफरमेंट पीरियड एक साल का है और अधिकतम डेफरमेंट पीरियड 12 साल का है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे