RD पर अब आपको मिलेगा ज्यादा ब्याज, मोदी सरकार ने कर दिया ऐलान
एक साल के लिए टाइम डिपॉजिट पर 6.9 फीसदी, दो साल के लिए टाइम डिपॉजिट पर 7 फीसदी, 3 साल की टाइम डिपॉजिट पर 7 फीसदी और 5 साल के टीडी पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा जबकि 5 साल के लिए Recurring Deposit पर अब ब्याज दर 6.7 फीसदी मिलेगी।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अब 5 साल के लिए रेकरिंग डिपॉजिट पर पहले के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलेगा। केंद्र की मोदी सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बदलाव किया है। नई दरें अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में सभी छोटी बचत योजनाओं पर लागू रहेंगी।
दरअसल, वित्त मंत्रालय ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों की घोषणा कर दी है। इस बार केवल एक बदलाव किया गया है। अब 5 साल के लिए Recurring Deposit (RD) पर ब्याज दर को 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया गया है जबकि सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम (SCSS), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), पीपीएफ (PPF), किसान विकास पात्र (KVP) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में पुरानी ब्याज दरें ही लागू रहेंगी, यानी इन स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुई है।
एक साल के लिए टाइम डिपॉजिट पर 6.9 फीसदी, दो साल के लिए टाइम डिपॉजिट पर 7 फीसदी, 3 साल की टाइम डिपॉजिट पर 7 फीसदी और 5 साल के टीडी पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा जबकि 5 साल के लिए Recurring Deposit पर अब ब्याज दर 6.7 फीसदी मिलेगी। इसी तरह मंथली इनकम अकाउंट स्कीम में 7.4 फीसदी ब्याज का प्रावधान है. बचत खातों पर 4 फीसदी ब्याज दर मिलती रहेगी।
सरकार हर तीन महीने में स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों की समीक्षा करती है। किसान विकास पत्र (KVP) पर 7.5 फीसदी (115 महीने), पीपीएफ पर 7.1 फीसदी, सुकन्या समृद्धि योजना पर 8 फीसदी, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर 7.7 फीसदी और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पर 8.2 फीसदी का ब्याज मिल रहा है, इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे