ग्राहकों को वापस मिलेगा 30 बैंकों में जमा लावार‍िस पैसा, RBI ने शुरु की सुविधा

  1. Home
  2. Kaam ki Baat

ग्राहकों को वापस मिलेगा 30 बैंकों में जमा लावार‍िस पैसा, RBI ने शुरु की सुविधा

CASH

भारतीय रिजर्व बैंक ने 17 अगस्त को उद्गम पोर्टल (Udgam Portal) शुरू किया था, इसका मकसद लोगों को एक ही जगह कई बैंकों में बिना दावे वाली जमा राशि खोजने की सुविधा देना है।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) बैंकों में बिना दावे वाली राशि के बारे में जानकारी देने वाले उद्गम पोर्टल से 30 बैंक जुड़ गये है, इससे लोगों को बिना दावे वाली राशि का पता लगाने और दावा करने में मदद मिलेगी।

भारतीय रिजर्व बैंक ने 17 अगस्त को उद्गम पोर्टल (Udgam Portal) शुरू किया था, इसका मकसद लोगों को एक ही जगह कई बैंकों में बिना दावे वाली जमा राशि खोजने की सुविधा देना है। शुरू में यह सुविधा सात बैंकों के साथ शुरू की गई था। उस समय आरबीआई ने कहा था कि 15 अक्टूबर तक इसमें और बैंकों को शामिल किया जाएगा।

आरबीआई की तरफ से जानकारी दी गई क‍ि 28 सितंबर, 2023 को पोर्टल पर 30 बैंकों से जुड़ी जानकारी की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। यह जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता (DEA) निधि में बिना दावे वाली जमाराशि के लगभग 90 प्रतिशत को ‘कवर’ करता है।

इन 30 बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), केनरा बैंक (Canara Bank) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) जैसे पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के सभी प्रमुख बैंक शामिल है। इसके अलावा, सिटी बैंक (Citi Bank), स्टैंडर्ड चार्टर्ड और एचएसबीसी (HSBC Bank) जैसे विदेशी बैंक और प्राइवेट सेक्‍टर के बैंकों में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) शामिल हैं।

पोर्टल को इस तरह ड‍िजाइन क‍िया गया है जिससे लोग बिना दावे वाली राशि / खातों के बारे में पता कर सके और जमा राशि का दावा कर सके या अपने जमा खातों को संबंधित बैंकों में चालू कर सके।

गौरतलब है क‍ि पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंकों ने फरवरी, 2023 तक बिना दावे वाली लगभग 35,000 करोड़ रुपये की जमा राशि आरबीआई को ट्रांसफर की थी। ये ऐसे खाते थे, जिसमें पिछले 10 साल या इससे ज्‍यादा समय से लेन-देन नहीं हुए थे।

एसबीआई में सबसे ज्यादा 8,086 करोड़ रुपये की बिना दावे वाली राशि है। इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक में 5,340 करोड़ रुपये, केनरा बैंक में 4,558 करोड़ रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा में 3,904 करोड़ रुपये की राश‍ि है। न‍ियमानुसार किसी बैंक में जमा राशि पर 10 साल तक कोई दावा नहीं आने पर उसे रिजर्व बैंक के ‘जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता’ कोष में ट्रांसफर कर द‍िया जाता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे