हरिद्वार कुंभ | ऐसे भी होते हैं साधु, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं

  1. Home
  2. mahakumbh

हरिद्वार कुंभ | ऐसे भी होते हैं साधु, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं

हरिद्वार कुंभ | ऐसे भी होते हैं साधु, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं

जंगम साधु अपने पहनावे से हरिद्वार कुंभ मेले में श्रद्धालुओं को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। जंगम साधु शैव संप्रदाय से जुड़े होते हैं, जो सिर्फ शिवजी की पूजा अर्चना करते हैं और केवल साधु-संतों से ही दान भिक्षा लेते हैं।


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) अक्सर आपने देखा होगा कि श्रद्धालु ही साधु-संतों को दान-भिक्षा देते हैं लेकिन क्या आपने कभी ऐसे साधु देखे हैं जो सिर्फ दूसरे साधुओं से ही दान-भिक्षा लेते हों, जी हां इन साधुओं को जंगम साधु कहा जाता है।

जंगम साधु अपने पहनावे से हरिद्वार कुंभ मेले में श्रद्धालुओं को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। जंगम साधु शैव संप्रदाय से जुड़े होते हैं, जो सिर्फ शिवजी की पूजा अर्चना करते हैं और केवल साधु-संतों से ही दान भिक्षा लेते हैं।

ये देशभर में दूसरे अखाड़ों के साधुओं से ही दान लेते हैं और इस दान के सहारे ही जीवन जीते हैं। हरिद्वार कुंभ में ये जंगम साधु सभी 13 अखाड़ों में जाकर भिक्षा मांगते देखे जा सकते हैं। ये साधु मोर पंख लगी पगड़ी सिर पर पहनते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे