सस्ता स्मार्टफोन लाने वाला है रिलायंस Jio, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज अगले दो सालों में 200 मिलियन एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स मैन्युफैक्चर करने का टारगेट लेकर चल रही है। साथ ही कंपनी ने सभी लोकल मैन्युफैक्चरर्स को अपने प्रोडक्शन में तेजी लाने के लिए भी कहा है।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज अगले दो सालों में 200 मिलियन एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स मैन्युफैक्चर करने का टारगेट लेकर चल रही है। साथ ही कंपनी ने सभी लोकल मैन्युफैक्चरर्स को अपने प्रोडक्शन में तेजी लाने के लिए भी कहा है।
इस रिपोर्ट में इशारा किया गया है कि इन फोन्स में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम और प्ले स्टोर के कई ऑप्टिमाइजेशन देखने को मिल सकते हैं। साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें सस्ता डेटा पैक भी शामिल हो सकता है और इसकी शुरुआती कीमत महज 4,000 रुपये हो सकती है। ये फोन 2020 के अंत या 2021 की शुरुआत तक ही लॉन्च हो सकता है।
शेयर की गई इमेज के मुताबिक, इस फोन का नाम ‘Reliance Orbic RC545L’ रखा जा सकता है और ये एंड्रॉयड 10 OS पर चल सकता है। साथ ही इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन QM 215 प्रोसेसर मिल सकता है। ये एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन्स में पाया जाता है। साथ ही इस फोन में 720 x 1440 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ HD+ स्क्रीन मिल सकती है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे