हनुमान जयंती | ऐसे करें बजरंगबली को प्रसन्न, जानिए शुभ मुहूर्त

  1. Home
  2. Religion

हनुमान जयंती | ऐसे करें बजरंगबली को प्रसन्न, जानिए शुभ मुहूर्त

हनुमान जयंती | ऐसे करें बजरंगबली को प्रसन्न, जानिए शुभ मुहूर्त

हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस साल ये दिन 27 अप्रैल, मंगलवार को है। हनुमान को सबसे दयालु और प्रसन्न होने वाला देव समझा जाता है। 


 

देहरादून  (ख़बरबाजी.Com) हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस साल ये दिन 27 अप्रैल, मंगलवार को है। हनुमान को सबसे दयालु और प्रसन्न होने वाला देव समझा जाता है।

हनुमान जी की पूजा करने के सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। हनुमान जी को बुद्धि व विद्या का प्रतीक माना जाता है। इस दिन जो सच्चे मन से पूजा करते हैं, संकटमोचन उनका सभी कष्ट हर लेते हैं। हनुमान जयंती पर यह खास उपाय करें तो धन का संकट दूर हो सकता है। हनुमान जंयती के दिन बजरंगबली को उनकी प्रिय वस्तु अर्पित करें। साथ ही घी या तेल का दीपक जलाकर कम से कम 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों का हर कष्ट दूर कर देते हैं।


शुभ मुहूर्त-

चैत्र पूर्णिमा – मंगलवार, अप्रैल 27, 2021

पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ – अप्रैल 26, 2021 को 12:44 पी एम बजे

पूर्णिमा तिथि समाप्त – अप्रैल 27, 2021 को 09:01 ए एम बजे

इस दौरान हनुमान जी, भगवान राम की पूजा करनी चाहिए। इस दिन शनिदेव की पूजा भी की जाती है। सत्यनारायण की कथा सुनी जाती है।

हनुमान कवच मंत्र

“ॐ श्री हनुमते नम:”

सर्वकामना पूरक हनुमान मंत्र

ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्।

पूजा विधि

हनुमान जयंती के दिन सुबह-सवेरे उठकर सीता-राम और हनुमान जी को याद करें। पूजा करते समय इस मंत्र का जाप करें: 'ॐ श्री हनुमंते नम:'। हनुमान जी को सिंदूर और लाल वस्त्र व जनेऊ, लाल फूल चढ़ाएं। हनुमान जयंती के दिन रामचरितमानस के सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। पूजा के आखिर में हनुमान जी की आरती करें।

हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं। इमरती, चूरमा, गुड़ चने, केले, पंच मेवा का भोग लगाना भी शुभ माना जाता है।
 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे