इस बार खास है सावन का महीना, भोलेनाथ को ऐसे करें प्रसन्न

  1. Home
  2. Religion

इस बार खास है सावन का महीना, भोलेनाथ को ऐसे करें प्रसन्न

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] सावन का महीना शुरू हो चुका है. शिव भक्तों की भीड़ मंदिर में पहुंच चुकी है। भक्त भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। कुछ भक्त तो सावन के महीने में पड़ने वाले सभी सोमवार का उपवास भी रख रहे हैं। इस सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] सावन का महीना शुरू हो चुका है. शिव भक्तों की भीड़ मंदिर में पहुंच चुकी है। भक्त भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। कुछ भक्त तो सावन के महीने में पड़ने वाले सभी सोमवार का उपवास भी रख रहे हैं। इस सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई को है। वहीं, उत्तराखंड, नेपाल और अन्य पहाड़ी इलाकों में 16 जुलाई से ही सावन शुरू हो चुका है।

शिवपुराण के अनुसार सावन के महीने में शिवलिंग पर कुछ विशेष चीजें चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। वैसे तो हर दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाना चाहिए लेकिन सावन के महीने में शिवलिंग पर जल चढ़ाने से भगवान शिव के विशेष कृपा मिलती है। ये भी पढ़ें– यहां छिपा है राज़ | जानिए कैसे होगा कलयुग का अंत ?

शिवलिंग पर दूध चढ़ाने की परंपरा है इससे व्यक्ति को उत्तम स्वास्थ्य मिलता है और रोगो से छुटकारा मिलता है। बिल्व पत्र भोलेबाबा को बहुत प्रसंद होता है सावन के महीने में इसको चढ़ाने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती है। देखिए वीडियो- जिंदगी के लिए खतरनाक रास्तों पर मौत का सफर !

शिवलिंग पर घी अर्पित करने से व्यक्ति की शारीरिक कमजोरियां दूर होती और व्यक्ति स्वास्थ्य रहता है। इसलिए सावन के महीने में शिवलिंग पर घी जरुर चढ़ाए। भगवान शिव का शहद से अभिषेक करने से टीबी रोग में आराम मिलता है। यदि कोई व्यक्ति शारीरिक रुप से कमजोर होता है उसे सावन के महीने शिव की आराधना जरुर करनी चाहिए। दूसरे समुदाय के युवक के साथ होटल में मिली नाबालिग, मचा बवाल, तोड़फोड़

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे