BCCI ने बदल दिया है IPL का फॉर्मेट, एक क्लिक में जानिए क्या हुआ बदलाव ?

  1. Home
  2. Sports

BCCI ने बदल दिया है IPL का फॉर्मेट, एक क्लिक में जानिए क्या हुआ बदलाव ?

IPL

अब बीसीसीआई की योजना है कि सभी दस टीमें अपने अपने मैच अपने घर और विरोधी टीम के घर पर खेलेंगी। जैसे साल 2019 और उससे पहले खेलती थीं। सभी टीमें एक दूसरे से दो बार मुकाबला करती थी, इसमें से एक मैच अपने घर पर और दूसरा विरोधी टीम के घर पर खेला जाता था।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) आईपीएल का अगला सीजन मार्च के आखिर से शुरू हो सकता है और ये मई के आखिर तक जारी रह सकता है। इससे पहले खिलाड़ियों की अदला बदली की जाएगी और इस बार मिनी ऑक्शन भी होना है।

 इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल 2023 के फॉर्मेट में बदलाव की बातें भी बता दी हैं। इतना ही नहीं, इस बीच संभावना ये भी है कि अगले साल महिला आईपीएल भी आयोजित किया जा सकता है, इसके लिए भी बीसीसीआई ने कमर कस ली है। 

अब आईपीएल फिर से अपने पुराने स्वरूप में लौट रहा है। यानी आईपीएल 2023 अब फिर से वैसा ही होगा, जैसा साल 2019 में हुआ था। बीसीसीआई की तैयारी है कि इस बार पूरा का पूरा आईपीएल भारत में ही आयोजित किया जाए। इसके लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बोर्ड से मान्यता प्राप्त इकाइयों को पत्र लिखकर बता भी दिया है। 

अब बीसीसीआई की योजना है कि सभी दस टीमें अपने अपने मैच अपने घर और विरोधी टीम के घर पर खेलेंगी। जैसे साल 2019 और उससे पहले खेलती थीं। सभी टीमें एक दूसरे से दो बार मुकाबला करती थी, इसमें से एक मैच अपने घर पर और दूसरा विरोधी टीम के घर पर खेला जाता था। हालांकि जब ये फॉर्मेट था, तब आईपीएल में आठ ही टीमें हुआ करती थी, लेकिन अब इनकी  संख्या बढ़कर दस हो गई है।

आईपीएल 2022 में तो आईपीएल की दस टीमों को पांच पांच के दो ग्रुप में बांटा गया था और फॉर्मेट भी कुछ अलग ही तरह का बनाया गया था। इस बार देखना होगा कि वही पुराना वाला फॉर्मेट ही जारी रहता है, या फिर इसमें भी कुछ बदलाव किए जाते हैं। हालांकि सौरव गांगुली की बातों से इतना तो तय माना जाना चाहिए कि आईपीएल 2023 पूरे देश में होगा और सभी जगह के फैंस इसे देख भी सकेंगे। 

बीसीसीआई इसके अलावा अगले साल के शुरू में महिला आईपीएल का आयोजन करने की भी योजना बना रहा है। सौरव गांगुली ने 20 सितंबर को भेजे गए संदेश में कहा है कि बीसीसीआई अभी महिला आईपीएल के आयोजन पर काम कर रहा है। इसका पहला सीजन अगले साल के शुरू में आयोजित किया जा सकता है। महिला आईपीएल के अलावा बीसीसीआई लड़कियों के अंडर.15 एक दिवसीय टूर्नामेंट को भी आयोजित करने जा रहा है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे