टी20 विश्व कप- नीदरलैंड को हराकर सेमिफाइनल की राह पर टीम इंडिया, कोहली ने गेल को पीछे छोड़ा

  1. Home
  2. Sports

टी20 विश्व कप- नीदरलैंड को हराकर सेमिफाइनल की राह पर टीम इंडिया, कोहली ने गेल को पीछे छोड़ा

India

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने केएल राहुल का विकेट सस्ते में गंवा दिया था। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की शानदार साझेदारी की थी। रोहित 39 गेंदों में 53 रनों की कप्तानी पारी खेलने के बाद आउट हुए।


 

सिडनी (उत्तराखंड पोस्ट) टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 56 रनों से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 179 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में नीदरलैंड के बल्लेबाज दबाव में बिखर गए और केवल 123 रन ही बना सके।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने केएल राहुल का विकेट सस्ते में गंवा दिया था। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की शानदार साझेदारी की थी। रोहित 39 गेंदों में 53 रनों की कप्तानी पारी खेलने के बाद आउट हुए।

रोहित के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और कोहली ने मिलकर तेजी से रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 95 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम मजबूत स्कोर तक पहुंची।

कोहली ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया और वह दोनों ही मैच में नाबाद रहे। नीदरलैंड के खिलाफ कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेली। दूसरे छोर से सूर्यकुमार ने केवल 25 गेंदों में ही नाबाद 51 रन बना डाले। सूर्यकुमार की पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल रहे।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। पावरप्ले में डच टीम केवल 27 रन ही बना सकी थी और उन्होंने दो विकेट भी गंवा दिए थे। अक्षर पटेल ने चार ओवर में 18 और रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर में 21 रन खर्च करते हुए दो-दो विकेट अपने नाम किए। वहीं अर्शदीप सिंह और रविचंद्रन अश्विन ने भी 2-2 विकेट हासिल किए और मोहम्मद शमी के नाम 1 विकेट रहा।

कोहली ने गेल को पीछे छोड़ा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नीदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ विराट कोहली ने 44 गेंद पर 62 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली। इस पारी की बदौलत वह अब टी20 वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को पछाड़ा है।

विराट कोहली अब तक टी20 वर्ल्ड कप में 989 रन बना चुके हैं। उन्होंने 23 मैचों की 21 पारियों में इतने रन जड़े हैं। अपनी इन 21 पारियों में विराट 12 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

रोहित शर्मा भी टी20 वर्ल्ड कप में 904 रन बना चुके हैं। ऐसे में वह भी विराट कोहली से ज्यादा पीछे नहीं है। रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में 35 मैचों की 32 पारियों में 37.66 की औसत और 131 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने के नाम है। जयवर्धने ने 31 पारियों में 1016 रन बनाए हैं। जयवर्धने ने 39.07 की औसत और 134.74 के स्ट्राइक रेट से यह रन जड़े है। यहां तीसरे पायदान पर क्रिस गेल हैं. क्रिस गेल के नाम 965 रन दर्ज हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे