धाकड़ बल्लेबाज पर नहीं कप्तान का भरोसा! T20 वर्ल्ड कप में भी हुई अनदेखी

  1. Home
  2. Sports

धाकड़ बल्लेबाज पर नहीं कप्तान का भरोसा! T20 वर्ल्ड कप में भी हुई अनदेखी

India

आईपीएल 2022 के बाद से ही टीम में कई नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है, जिसमें से कुछ तो टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे न टीम में जगह तो मिली लेकिन प्लेइंव 11 में कप्तान ने शामिल नहीं किया।


 

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) आईपीएल 2022 के बाद से ही टीम में कई नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है, जिसमें से कुछ तो टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे न टीम में जगह तो मिली लेकिन प्लेइंव 11 में कप्तान ने शामिल नहीं किया।

बात हो रही है 31 साल के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी की। उम्मीद की जा रही थी कि आईपीएल के प्रदर्शन के बाद राहुल त्रिपाठी को टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

तीन सीरीज में हुआ चयन

आईपीएल 2022 के बाद राहुल त्रिपाठी को तीन सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया, खास बात ये है कि इस तीनों ही सीरीज में टीम इंडिया की कमान अलग-अलग कप्तानों के हाथों में थी लेकिन वह एक भी सीरीज में अपनी जगह नहीं बना सके। उन्हे इंग्लैंड (England), आयरलैंड (Ireland) और जिम्बाब्वे के दौरे पर भी टीम इंडिया में शामिल थे, लेकिन वह एक बार भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बने।

राहुल त्रिपाठी को आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 2 टी20 मैचों के लिए स्क्वाड में रखा गया था और इंग्लैंड दौरे पर वो रोहित शर्मा की कप्तानी में सिर्फ 1 ही टी20 मैच के लिए टीम के स्क्वाड में शामिल किए गए थे। वहीं जिम्बाब्वे दौरे पर केएल राहुल की कप्तानी में वह 3 मैचों की सीरीज में शामिल किए गए। इन सभी मौकों पर राहुल त्रिपाठी सिर्फ बेंच पर बैठे हुए दिखाई दिए।

आईपीएल 2022 में प्रदर्शन

आईपीएल 2022 में राहुल त्रिपाठी काफी कामयाब रहे थे। सीजन 2022 में उन्होंने 14 मैचों में 414 रन भी बनाए थे. इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें स्क्वाड में जगह दी जा रही है लेकिन प्लेइंग 11 में नहीं शामिल हो पाए। उन्होंने आईपीएल में अभी तक कुल 76 मैच खेले हैं, इन मैचों में उनके नाम 1798 रन हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे