अंग्रेजों के खिलाफ भारत की हार के गुनहगार बने ये तीन खिलाड़ी! हाथ से फिसल गई जीत

  1. Home
  2. Sports

अंग्रेजों के खिलाफ भारत की हार के गुनहगार बने ये तीन खिलाड़ी! हाथ से फिसल गई जीत

India

भारत इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली है। भारत हालांकि तीसरा मैच भी जीतने की दहलीज पर था लेकिन भारत के कुछ प्लेयर्स ने खराब खेल दिखाया और टीम इंडिया को तीसरे टी20 में 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इनकी वजह से भारत का क्लीन स्वीप (Clean Sweep) का सपना अधूरा रह गया।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारत इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली है। भारत हालांकि तीसरा मैच भी जीतने की दहलीज पर था लेकिन भारत के कुछ प्लेयर्स ने खराब खेल दिखाया और टीम इंडिया को तीसरे टी20 में 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इनकी वजह से भारत का क्लीन स्वीप (Clean Sweep) का सपना अधूरा रह गया।

ट्रेंटब्रिज में रविवारको खेले गए टी-20 सीरीज़ के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 216 का रिकॉर्ड टारगेट दिया था, लेकिन टीम इंडिया 198 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने यह मैच 17 रनों से अपने नाम किया। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ सेंचुरी भी जड़ी, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।

  • 216 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब हुई थी। कप्तान रोहित शर्मा (11), विराट कोहली (11) और ऋषभ पंत (1) सस्ते में पवेलियन लौट गए थे लेकिन सूर्यकुमार यादव ने 117 रनों की तूफानी पारी खेली, एक वक्त पर लग रहा था कि वह टीम इंडिया को जीत दिला देंगे लेकिन 19वें ओवर में वह अपना विकेट गंवा बैठे और भारत के हाथ से मैच भी निकल गया।

इंग्लैंड का स्कोर- 215/7 (20 ओवर)

भारत का स्कोर-198/9 (20 ओवर)

उमरान मलिक (Umran Malik) को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में मौका दिया, लेकिन वह अपनी गेंदबाजी से प्रभावित नहीं कर सके। विरोधी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ जमकर रन बनाए। उमरान मलिक ने अपने चार ओवर के कोटे में 56 रन दिए और वह सिर्फ 1 विकेट हासिल कर सके। 

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर (All Rounder) रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए। गेंदबाजी में वह विकेट नहीं ले सके और रन उनसे बने नहीं। जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 4 ओवर में 45 रन दिए। वहीं, जब उनके ऊपर रन बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी थी। तब वह टीम की नाव बीच मंझधार में छोड़कर पवेलियन लौट गए। जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 7 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- खामोश है कोहली का बल्ला, टीम इंडिया से बाहर करने की बात पर रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब

विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने सिर्फ 6 गेंदों में 11 रन बनाए। पिछले दो सालों में विराट कोहली सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे