फिर सुर्खियों में उर्वशी रौतेला, पाकिस्तानी गेंदबाज ने दिया चौंकाने वाला बयान

  1. Home
  2. Sports

फिर सुर्खियों में उर्वशी रौतेला, पाकिस्तानी गेंदबाज ने दिया चौंकाने वाला बयान

Urvashi

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। बीते कुछ दिनों से ऋषभ पंत से ट्विटर पर तकरार को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्वशी को लेकर पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने चौंकाने वाला बयान दिया है।


 

दुबई (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। बीते कुछ दिनों से ऋषभ पंत से ट्विटर पर तकरार को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्वशी को लेकर पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने चौंकाने वाला बयान दिया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला हाल में एशिया कप के तहत दुबई में खेले गए भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबलों में स्टेडियम में बैठी हुई नजर आई थीं।

उर्वशी ने कुछ दिन पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक एडिटेड वीडियो अपलोड किया था जिसमें नसीम शाह भी नजर रहे थे। उर्वशी की ओर से शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, इसको लेकर उर्वशी को ट्रोल भी किया गया।

19 वर्षीय नसीम शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि उन्हें नहीं पता कि उर्वशी कौन है और, उसने क्या वीडियो डाली थी।

वीडियो में नसीम कह रहे हैं, ‘ स्माइल तो आपके सवाल पर रही है कि मुझे कुछ पता ही नहीं है कि उर्वशी कौन है और क्या है। पता नहीं लोग इस तरह की वीडियो करते हैं, मुझे तो इस बारे में पता भी नहीं कि ऐसा क्या हुआ क्या नहीं हुआ, अभी मेरा सिर्फ क्रिकेट पर ही फोकस है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub