एशियन गेम्स | भारत ने महिला क्रिकेट के फाइनल में श्रीलंका को हराया, जीता गोल्ड

टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 116 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 97 रनों के स्कोर पर रोक दिया।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) एशियन गेम्स 2023 में भारत महिला क्रिकेट के फाइनल में श्रीलंका को 19 रनों से हराकर गोल्ड अपने नाम किया है। टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज ने शानदार प्रदर्शन किया।
टीम इंडिया की इस रोमांचक जीत के पीछे कुछ अहम कारण रहे। इनमें से एक कारण भारतीय गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन रहा। राजेश्वरी गायकवाड़ और तितास साधु के विकेट अहम रहे। टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 116 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 97 रनों के स्कोर पर रोक दिया।
📸📸 We've done it! 👏 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 25, 2023
Congratulations to #TeamIndia as they clinch a Gold 🥇 Medal at the Asian Games! 🙌 🙌
Well done! 🇮🇳
Scorecard ▶️ https://t.co/dY0wBiW3qA#IndiaAtAG22 | #AsianGames pic.twitter.com/Wfnonwlxgh
श्रीलंका ने 20 ओवरों में 8 विकेट भी गंवाए। टीम के लिए हसीनी परेरा और डी सिल्वा ने अच्छी साझेदारी निभाई। डी सिल्वा ने 23 रन और परेरा ने 25 रन बनाए। परेरा को राजेश्वरी गायकवाड़ ने पवेलियन का रास्ता दिखाया, वहीं डी सिल्वा को पूजा ने पवेलियन भेजा, यह मैच का अहम टर्निंग पॉइंट रहा।
भारत की जीत में ओपनर स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज की पारी भी अहम रही। इन दोनों के अलावा कोई भी बैटर मैदान पर ज्यादा देर नहीं टिक सका। इन दोनों के स्कोर की वजह से भारत ने 116 रन बनाए। मंधाना ने 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए। जेमिमा ने 40 गेंदों में 42 रन बनाए। इनके अलावा शैफाली 9 रन बनाकर आउट हुईं। ऋचा घोष 9 रन बनाकर चलती बनीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 2 रन बनाकर आउट हुईं।
आपको बता दें कि एशियन गेम्स 2023 के महिला क्रिकेट में भारत को सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिली थी, उसका पहला मुकाबला मलेशिया से था। यह बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका। इसके बाद भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया। वहीं गोल्ड मेडल के मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे