IPL | भारी पड़ा जोश, कोहली और वार्नर को जीत के बाद भी लगा 'लाखों का फाइन"

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद मैच के दौरान डेविड वॉर्नर स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए। दिल्ली कैपिटल्स ने दूसरी पारी में बहुत ज्यादा वक्त खराब किया। इस कारण निर्धारित समय में मिनिमम ओवर्स का कोटा पूरा नहीं हो सका। इस कारण IPL मैनजमेंट ने उन पर 12 लाख का जुर्माना लगाया।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बहुप्रतीक्षित जीत के बाद बेहद उत्साह में नजर आए थे लेकिन इस खुशी के ठीक बाद उन्हें जुर्माने का झटका भी लगा। IPL ने उन पर 12 लाख का फाइन लगाया।
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद मैच के दौरान डेविड वॉर्नर स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए। दिल्ली कैपिटल्स ने दूसरी पारी में बहुत ज्यादा वक्त खराब किया। इस कारण निर्धारित समय में मिनिमम ओवर्स का कोटा पूरा नहीं हो सका। इस कारण IPL मैनजमेंट ने उन पर 12 लाख का जुर्माना लगाया।
IPL की ओर से जारी एक बयान में कहा गया- हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान अपनी टीम द्वारा धीमी गति से ओवर फेंकने के कारण दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर पर जुर्माना लगाया गया है। यह उनकी टीम का इस सीजन में मिनिमम ओवर-रेट के नियम के उल्लंघन का पहला मामला था। वॉर्नर पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
आरसीबी पर भी लगा जुर्माना
वहीं इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में जीत के बावजूद करारा झटका लगा है। सिर्फ कोहली ही नहीं बल्कि पूरी टीम पर मोटा फाइन ठोका गया है। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान बैंगलोर की टीम निर्धारित समय पर अपने 20 ओवर फेंकने में विफल रही। कोहली और प्लेइंग इलेवन के अलावा इम्पैक्ट प्लेयर फाफ डुप्लेसिस भी इस अपनी मैच फीस के 25 फीसदी फाइन से नहीं बच पाए।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार शाम एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अपने फैसले की घोषणा की। आईपीएल की न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का सीजन में यह दूसरा अपराध था। कोहली पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है और टीम के हर मेंबर पर जुर्माना लगाया गया है। इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट सहित प्लेइंग इलेवन पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, का जुर्माना लगाया जाता है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे