IPL | मैच के बाद मैदान में भिड़ गए कोहली और गंभीर, खिलाड़ियों ने किया बीच-बचाव, देखिए वीडियो

  1. Home
  2. Sports

IPL | मैच के बाद मैदान में भिड़ गए कोहली और गंभीर, खिलाड़ियों ने किया बीच-बचाव, देखिए वीडियो

Kohli Gambhir

विराट कोहली के इस व्यवहार को देखते हुए अंपायर्स को भी बीच में आकर उन्हें शांत कराना पड़ा था। मैच खत्म होने के बाद जब दोनों ही टीम खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तो उसके बाद ही कोहली और गंभीर के बीच में बहस शुरू हो गई जिसमें अमित मिश्रा को आकर दोनों इसे शांत कराना पड़ा।


 

लखनऊ (उत्तराखंड पोस्ट) आईपीएल के 16वें सीजन में लो स्कोरिंग मैच में आरसीबी ने लखनऊ को 18 रनों से हरा दिया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)  की टीम निर्धारित 20 ओवर में 108 रन ही बना सकी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जीत के बाद विराट कोहली और लखनऊ टीम के मेंटोर गौतम गंभीर के बीच में काफी जोरदार बहस भी देखने को मिली। अब इस घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।


 

इस मैच में विराट कोहली फील्डिंग के दौरान काफी उत्साहित नजर आ रहे थे, जिसमें उन्होंने क्रुणाल पांड्या का कैच पकड़ने के बाद अपनी खुशी का इजहार भी अलग ही अंदाज में व्यक्त किया था। इसके बाद जब लखनऊ की तरफ से अमित मिश्रा बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके साथ भी विराट की कुछ बहस देखने को मिली थी।

विराट कोहली के इस व्यवहार को देखते हुए अंपायर्स को भी बीच में आकर उन्हें शांत कराना पड़ा था। मैच खत्म होने के बाद जब दोनों ही टीम खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तो उसके बाद ही कोहली और गंभीर के बीच में बहस शुरू हो गई जिसमें अमित मिश्रा को आकर दोनों इसे शांत कराना पड़ा।

 

गौतम गंभीर के साथ बहस के बाद विराट कोहली को लोकेश राहुल के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। इस दौरान उनकी बातचीत से यह साफ समझा जा सकता है कि वह उस घटना के बारे में ही बात कर रहे थे। दरअसल घटना के दौरान काइल मेयर्स पहले कोहली के साथ कुछ बातचीत करते हुए नजर आ रहे थे, जिसके बाद गौतम गंभीर ने आकर उन्हें वहां से हटाया और इसके ठीक बाद दोनों के बीच में बहस देखने को मिली।

 

बेंगलुरु ने लखनऊ को हराया

मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम ने 9 विकेट गंवाकर 126 रन ही बनाए। बेंगलुरु के लिए कप्तान डु प्लेसिस ने ही 40 गेंदों पर सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। उनके अलावा विराट कोहली ने 31 रनों की पारी खेली जबकि दिनेश कार्तिक ने 16 रन बनाए। लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने 3 विकेट लिए जबकि अमित मिश्रा और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके।

लखनऊ के सामने 127 रनों का टारगेट था। उनके कप्तान केएल राहुल चोटिल होकर फील्डिंग के दौरान ही बाहर हो गए थे। वो सबसे आखिर में बैटिंग के लिए आए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके, ऐसे में लखनऊ की टीम 108 रनों पर ही सिमट गई।

लखनऊ टीम के लिए कृष्णप्पा गौतम ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका। बेंगलुरु के लिए कर्ण शर्मा और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल और वानिंदु हसारंगा को 1-1 सफलता मिली।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे