5 नहीं 1.5 करोड़ की हैं घड़ियां, हार्दिक पंड्या ने दी सफाई

  1. Home
  2. Sports

5 नहीं 1.5 करोड़ की हैं घड़ियां, हार्दिक पंड्या ने दी सफाई

pandya

मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर खबर आग की तरह फैली की भारतीय क्रिकेटर हार्दक पंड्या दो घड़ियां कस्टम विभाग ने जब्त कर ली हैं। खबरों में कहा गया कि हार्दिक की इन दो घड़ियों की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है। खबरों के मुताबिक हार्दिक के पास न तो इन घड़ियों का इनवाइस था और न ही उन्होंने इनकी जानकारी कस्टम विभाग को दी थी।



 

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर खबर आग की तरह फैली की भारतीय क्रिकेटर हार्दक पंड्या दो घड़ियां कस्टम विभाग ने जब्त कर ली हैं। खबरों में कहा गया कि हार्दिक की इन दो घड़ियों की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है। खबरों के मुताबिक हार्दिक के पास न तो इन घड़ियों का इनवाइस था और न ही उन्होंने इनकी जानकारी कस्टम विभाग को दी थी।

हालांकि टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने जल्द ही ट्वीट कर इस मामले पर अपनी सफाई दी। हार्दिक ने इन बातों को कोरी अफवाह बताया। हार्दिक का कहना था कि उनके पास घड़ियां वह अन्य सामान थे जिसकी जानकारी उन्होंने खुद विभाग को दी थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह विभाग को पहले ही कह चुके हैं कि उस पर जो भी ड्यूटी बनेगी उसका भुगतान वह करेंगे। इतना ही नहीं मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने यह भी कहा कि घड़ियों की कीमत पांच नहीं बल्कि 1.5 करोड़ रुपये है।

हार्दिक ने कहा, '15 नवंबर को सुबह दुबई से आने पर अपना सामान उठाने के बाद मैं मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों के पास अपने साथ लाए सामान की जानकारी देने गया। मैं वहां सामान के लिए जरूरी कस्टम ड्यूटी भी देने गया था। सोशल मीडिया पर मेरे द्वारा मुंबई एयरपोर्ट घोषणा नहीं किए जाने की गलत खबरें चल रही हैं। और मैं इसे लेकर सभी विवाद साफ कर देना चाहता हूं।'

उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, 'मैंने खुद ही दुबई से कानूनी रूप से खरीदे गए सामान की जानकारी दी और मैं उस सामान पर जरूरी ड्यूटी देने के लिए तैयार था। मैं आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दूं कि कस्टम विभाग द्वारा जो भी खरीद से जुड़े जो भी दस्तावेज मांगे गए थे उनकी जानकारी भी जमा करवा दी गई थी। हालांकि कस्टम विभाग उस सामान की वैल्युएशन कर रहा है ताकि वह ड्यूटी वसूली जा सके, जिसे देने का वायदा मैं पहले ही कर चुका हूं।'


 


उन दोनों घड़ियों की कीमत करीब 5 करोड़ भारतीय रुपये बताई जा रही थी लेकिन अब पंड्या ने साफ किया है कि ऐसा नहीं है। उनका कहना है, 'घड़ी की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है न कि 5 करोड़ जैसा कि सोशल मीडिया पर अफवाह चल रही है।'

हार्दिक ने कहा, 'मैं कानून को मानने वाला नागरिक हूं और सभी सरकारी संस्थाओं का सम्मान करता हूं। मुझे मुंबई कस्टम विभाग से पूरा सहयोग मिला है और मैंने उन्हें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। और साथ ही मैं उन्हें सभी जरूरी कानूनी कागजात मुहेया करवाऊंगा। मेरे खिलाफ कानूनी सीमाओं का उल्लंघन करने के सभी आरोप निराधार हैं।'

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे