7 महीने बाद फिर World Cup, बदल जाएगी पूरी टीम इंडिया!

7 महीने बाद एक और वर्ल्ड कप खेला जाना है। आईसीसी की ओर से जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में कराया जा रहा है। वर्ल्ड कप 2023 में उतरने वाले कई खिलाड़ियों को इस आईसीसी टूर्नामेंट में शायद ही मौका मिले।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारत में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता। कंगारू टीम ने फाइनल में टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया, इसी के साथ भारत का विश्व कप जीतने का सपना बिखर गया।
7 महीने बाद एक और वर्ल्ड कप खेला जाना है। आईसीसी की ओर से जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में कराया जा रहा है। वर्ल्ड कप 2023 में उतरने वाले कई खिलाड़ियों को इस आईसीसी टूर्नामेंट में शायद ही मौका मिले।
कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा नवंबर 2022 के बाद कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है यानी वे पिछले एक साल से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं।
टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल सीरीज लगातार हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेल रही है। ऐसे में उम्मीद है कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम की कमान मिल सकती है। आईपीएल में बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड अच्छा है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर और केएल राहुल को शायद ही मौका मिले। उम्र को देखते हुए मोहम्मद शमी का भी टी20 वर्ल्ड कप में खेलना पक्का नहीं है। उन्होंने भी एक साल से कोई टी20 इंटरनेशनल का मैच नहीं खेला है। वर्ल्ड कप में राहुल बतौर विकेटकीपर राहुल को मौका मिला था लेकिन टी20 में ईशान किशन से लेकर संजू सैमसन तक का रिकॉर्ड अच्छा है, ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में इन युवाओं का पलड़ा भारी है।
टी20 टीम में बतौर ओपनर शुभमन गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया जा सकता है। तिलक वर्मा ने आईपीएल से लेकर टी20 इंटरनेशनल में नंबर-3 पर अच्छा प्रदर्शन किया है। नंबर-4 पर सूर्यकुमार यादव का खेलना तय है। इस नंबर पर उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है। नंबर-5 की रेस में हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन और रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है। नंबर-6 और नंबर-7 की बात करें, तो बतौर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शिवम दुबे को आजमाया जा सकता है। शिवम दुबे बतौर गेंदबाज टीम के लिए अहम हो सकते हैं। ऑलराउंडर की रेस में वॉशिंटन सुंदर भी हैं
श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया और 2 शतक जड़े लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनके लिए मिडिल ऑर्डर में जगह बनाना आसान नहीं रहने वाला। तिलक वर्मा और संजू सैमसन से उन्हें टक्कर मिल सकती है। बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का खेलना तय है। इसके अलावा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। कुल मिलाकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाले 15 खिलाड़ियों की टीम से कई सीनियर खिलाड़ी बाहर किए जा सकते हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे