चुनावी मोड में BJP, जेपी नड्डा उत्तराखंड में करने आ रहे है ये काम

  1. Home
  2. uttarakhand-election

चुनावी मोड में BJP, जेपी नड्डा उत्तराखंड में करने आ रहे है ये काम

nadda

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर BJP चुनावी मोड में आ गयी है। गढ़वाल में पार्टी के प्रमुख जेपी नड्डा 'विजय संकल्प यात्रा' को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके लिए वह 18 दिसंबर को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर होंगे।




देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर BJP चुनावी मोड में आ गयी है। गढ़वाल में पार्टी के प्रमुख जेपी नड्डा 'विजय संकल्प यात्रा' को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके लिए वह 18 दिसंबर को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर होंगे।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 19 दिसंबर को उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में दूसरी 'विजय संकल्प यात्रा' को हरी झंडी दिखाएंगे। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लोगों तक पहुंचने के लिए, उत्तराखंड बीजेपी राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में केंद्र के काम के साथ-साथ पिछले पांच वर्षों में राज्य सरकार के कामों की जानकारी देने के लिए 'विजय संकल्प यात्रा' का आयोजन करेगी।

नड्डा हरिद्वार से 'विजय संकल्प यात्रा' को हरी झंडी दिखाएंगे और ठाकुर कुमाऊं क्षेत्र के बागेश्वर से दूसरी यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। दो यात्राएं - एक गढ़वाल में और दूसरी कुमाऊं में, क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर और गोवा के साथ 70 विधानसभा सीटों वाले उत्तराखंड में अगले साल फरवरी-मार्च में होंगे।

बीजेपी ने उत्तराखंड में अगले विधानसभा चुनाव में 60 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। विजय संकल्प यात्रा राज्यभर में सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेगी और पार्टी के वरिष्ठ नेता यात्रा में शामिल होंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे