BJP की बड़ी जीत लेकिन सेनापति अजय भट्ट हार गए चुनाव

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

BJP की बड़ी जीत लेकिन सेनापति अजय भट्ट हार गए चुनाव

उत्तराखंड में भारीतय जनता पार्टी ने भले ही दो तिहाई बहुमत से बड़ी जीत हासिल कर ली हो लेकिन लेकिन चौंकाने वाला परिणाम रानीखेत विधानसभा सीट से आया है। यहां से चुनाव लड़ रहे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट चुनाव हार गए हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें


BJP की बड़ी जीत लेकिन सेनापति अजय भट्ट हार गए चुनाव

उत्तराखंड में भारीतय जनता पार्टी ने भले ही दो तिहाई बहुमत से बड़ी जीत हासिल कर ली हो लेकिन लेकिन चौंकाने वाला परिणाम रानीखेत विधानसभा सीट से आया है। यहां से चुनाव लड़ रहे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट चुनाव हार गए हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

कांग्रेस के करण मेहरा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को 4981 मतों से मात दी है। भाजपा की राह में इस सीट पर सबसे बड़ा रोड़ा बने भाजपा के बागी प्रमोद नैनवाल, जिन्होंने टिकट न मिलने पर बागी होकर चुनाव लड़ा और 5701 वोट हासिल किए।

BJP की बड़ी जीत लेकिन सेनापति अजय भट्ट हार गए चुनाव

BJP की बड़ी जीत लेकिन सेनापति अजय भट्ट हार गए चुनाव

बता दें कि अजय भट्ट औऱ बीजेपी के साथ ये इत्तेफाक जुड़ा हुआ है कि जब – जब बीजेपी उत्तराखंड में जीती है तो अजय भट्ट चुनाव हारे हैं और जब – जब भट्ट जीतते हैं तो भाजपा चुनाव हार जाती है। इस बार भी ये बदकिस्मती अजय भट्ट के साथ जुड़ी रही और भाजपा के जीतने पर वे खुद चुनाव नहीं जीत पाए।

इत्तेफाक या बदकिस्मती, जीतेंगे अजय भट्ट तो हारेगी भाजपा !

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे