उत्तराखंड | काफल की दावत तो देंगे ही, काफल बेचते हुए भी नजर आएंगे पूर्व CM हरीश रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

उत्तराखंड | काफल की दावत तो देंगे ही, काफल बेचते हुए भी नजर आएंगे पूर्व CM हरीश रावत

Harish

हरीश रावत पहाड़ी उत्पादों को प्रमोट करते रहते हैं और लोगों से भी पहाड़ी उत्पादों के उपयोग के प्रति प्रोत्साहित करते रहते हैं। अब हरीश रावत अल्मोड़ा जिले में अपने गांव में काफल की दावत देने जा रहे हैं, साथ ही सांकेतिक रुप से भतरौंजखान में काफल भी बेचते नजर आएंगे।


 

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आपको काफल बेचते हुए नजर आएंगे। ये हम नहीं खुद हरीश रावत ने ये बात कही है। आखिर क्यों हरदा काफल बेचेंगे और कहां बेचेंगे आईए आपको बताते हैं।

हरीश रावत पहाड़ी उत्पादों को प्रमोट करते रहते हैं और लोगों से भी पहाड़ी उत्पादों के उपयोग के प्रति प्रोत्साहित करते रहते हैं। अब हरीश रावत अल्मोड़ा जिले में अपने गांव में काफल की दावत देने जा रहे हैं, साथ ही सांकेतिक रुप से भतरौंजखान में काफल भी बेचते नजर आएंगे।

हरीश रावत इस बारे में लिखते हैं कि 18 मई को अपने गांव मोहनरी में प्रातः 11 बजे से गांव में लोगों को काफल की दावत दूंगा और अपराह्न 3 बजे भतरौजखान जो हमारे गांव का बाजार है, वहां पर सांकेतिक रूप से काफल बेचूंगा।

हरदा ने आगे कहा कि आप सबसे मेरा आग्रह है कि अपने गांव में जाइए नरेंद्र सिंह नेगी का "ठंडो-ठंडो पानी पीजिए और काफल का स्वाद लीजिए", पेट की सारी समस्याओं का समाधान निकल आएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे