उत्तराखंड | दूल्हे के पिता, भाभी, बहन और भतीजे की मौत, सेहरा उतारकर कराया मुंडन, फिर दी मुखाग्नि

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Bageshwar

उत्तराखंड | दूल्हे के पिता, भाभी, बहन और भतीजे की मौत, सेहरा उतारकर कराया मुंडन, फिर दी मुखाग्नि

Accident

उत्तराखंड में शुक्रवार को हुए भीषण कार हादसे में दूल्हे की पिता, बहन, भाभी और भतीजे की मौत हो गई थी। अल्मोड़ा के बखरियाटाना में बरात की कार हादसे में मारे गए दूल्हे के पिता जयंत सिंह, भाभी अंकिता का अंतिम संस्कार शनिवार शाम बागेश्वर के श्मशान घाट पर किया गया।


 

बागेश्वर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में शुक्रवार को हुए भीषण कार हादसे में दूल्हे की पिता, बहन, भाभी और भतीजे की मौत हो गई थी। अल्मोड़ा के बखरियाटाना में बरात की कार हादसे में मारे गए दूल्हे के पिता जयंत सिंह, भाभी अंकिता का अंतिम संस्कार शनिवार शाम बागेश्वर के श्मशान घाट पर किया गया।

सेहरा उतारकर करना पड़ा मुंडन

दूल्हे दिनेश के सिर से सेहरा भी नहीं उतरा था कि उसे मुंडन कराना पड़ा। दूल्हे ने शादी के बाद सेहरा उतारकर मुंडन कराया और फिर अपने पिता और भाभी से आशीर्वाद लेने के बजाय उनकी चिता को मुखाग्नि दी। भतीजे समर के शव को गांव के ही श्मशान घाट में दफनाया गया। दूल्हे की बहन सीमा का अंतिम संस्कार उसके ससुराल डोटियालगांव में किया गया।

कब और कैसे हुई हादसा ?

विवाह होने के बाद दूल्हा दिनेश दुल्हन को विदा कर अपने घर लौटा था। गांव वाले भी बरात के घर पहुंचने का इंतजार कर रहे थे लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था। बेरीनाग से शादी समारोह से वापस लौट रही बारात की गाड़ी के 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दूल्हे के परिवार के चार लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे