उत्तराखंड में पीएम मोदी ने लिया पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद, जानिए क्या-क्या खाया ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

उत्तराखंड में पीएम मोदी ने लिया पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद, जानिए क्या-क्या खाया ?

Narendra_Modi

पीएम मोदी ने अपने बदरीनाथ धाम के दौरे के दौरान पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लिया। पीएम मोदी को लंच में मसूर की दाल और रात को गहत की दाल परोसी गई। दोनों वक्त उनके लिए खीर भी बनाई गई।


 

बदरीनाथ (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां 21 अक्टूबर को केदारनाथ और बदरीनाथ धाम से प्रदेशवासियों को कई सौगातें दी, वहीं पहली बार रात्रि विश्राम बदरीनाथ में किया। प्रधानमंत्री ने बदरीनाथ धाम में माणा रोड के किनारे स्थित सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के गेस्ट हाउस में रात बिताई।

पीएम मोदी ने अपने बदरीनाथ धाम के दौरे के दौरान पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लिया। पीएम मोदी को लंच में मसूर की दाल और रात को गहत की दाल परोसी गई। दोनों वक्त उनके लिए खीर भी बनाई गई।

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के लिए पहाड़ी व्यंजन बनाने की जिम्मेदारी भी बीआरओ के तीन रसोईयों को दी गई थी। माणा गांव में दोपहर करीब 2:13 बजे जनसभा संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री बीआरओ गेस्ट हाउस में पहुंचे। दोपहर के खाने में उनके लिए मसूर की दाल, मंडुवे की रोटी और झंगोरे की खीर बनाई गई थी।

 

रात के समय खाने में पीएम मोदी के लिए लाल चावल की खीर, गहत की दाल, साधारण खिचड़ी, हरी सब्जी बनाई गई थी। शनिवार को पीएम मोदी को दिल्ली वापस लौटना था। इस दिन प्रधानमंत्री सुबह करीब साढ़े पांच बजे उठे और नाश्ते की जगह सिर्फ दूध की चाय पी।

खास बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोपहर और रात के खाने में नमक से परहेज किया। उनके लिए परोसी गई दाल और सब्जी में नमक का प्रयोग नहीं किया गया।

बदरीनाथ के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल बताते हैं- कार्तिक मास में भोजन करने का एक विधान है। इस मास में भगवान के लिए प्रिय वस्तुओं का त्याग किया जाता है। कई लोग एक-एक दिन छोड़कर उपवास रखते हैं। कोई नमक का त्याग करता है तो कोई फल का। यह तपस्या का लक्षण है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे