उत्तराखंड | इस काम के लिए पूर्व CM त्रिवेंद्र का साथ चाहते हैं हरदा, कही बड़ी बात

हरीश रावत ने धामी सरकार पर गैरसैंण की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से गैरसैंण के मुद्दे पर कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने की अपील की है।
गैरसैंण (उत्तराखंड पोस्ट) हरीश रावत ने धामी सरकार पर गैरसैंण की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से गैरसैंण के मुद्दे पर कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने की अपील की है।
हरीश रावत लिखते हैं- गैरसैंण वालों जागते रहो, राजा तभी जागेगा। वाह त्रिवेन्द्र जी क्या कही। बस तीन रावतों की जिम्मेदारी थी। एक मैं, जिसके समय में विधानसभा भवन आदि सब बने। दूसरा आपने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की बात कही।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आगे कहा- तीसरे एक व्यक्ति हैं जिन्होंने रावत हटा दिया है अपने से और उन्होंने भराड़ीसैंण के चयन में भूमिका अदा की थी। वह तो भाग गए होंगे! लेकिन आप पर, मुझ पर यह जिम्मेदारी है कि हम धदियाते रहें तभी देहरादून में बैठे हुए धामी लोग गैरसैंण की सुध लेंगे।
हरदा ने आगे कहा कि इस बार जब बर्फ पड़ेगी तो 1 घंटे का उपवास भराड़ीसैंण में रखूंगा। अपने मोड़े के पास में एक मोड़ा मैं, आपके लिए भी लगाकर के रखूंगा। हिम्मत करो।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे