उत्तराखंड | घर के ऊपर गिरा भारी बोल्डर तो दलदल में फंस गए जेई, एक घंटे बाद बाहर निकाला

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

उत्तराखंड | घर के ऊपर गिरा भारी बोल्डर तो दलदल में फंस गए जेई, एक घंटे बाद बाहर निकाला

Flood

अच्छी बात ये रही कि घर के अंदर सो रहे भवन स्वामी को जैसे ही आभास हुआ वह तुंरत घर से बाहर की ओर दौड़े और उनकी जान बच गई। भवन स्वामी ने बताया की भवन के दूसरे कमरे में दुकान खोलकर अपनी आजीविका चलाते है।


 

टनकपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। बारिश से टनकपुर तवाघाट एनएच के तपोवन के एनएचपीसी गेट के पास खोतिला में घर के ऊफर भारी बोल्डर और मलबा आने से घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

अच्छी बात ये रही कि घर के अंदर सो रहे भवन स्वामी को जैसे ही आभास हुआ वह तुंरत घर से बाहर की ओर दौड़े और उनकी जान बच गई। भवन स्वामी ने बताया की भवन के दूसरे कमरे में दुकान खोलकर अपनी आजीविका चलाते है।

उन्होंने सड़क कटिंग कर रही कार्यदायी संस्था हिलवेज पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि कई बार हिलवेज कंपनी के अधिकारी को सड़क पर लटके बोल्डर और मलबा हटाने का निवेदन किया था, जिसपर कोई कार्यवाही नहीं होने से आज वे बेघर हो गए है।

पीड़ित के पिता प्रेम बल्लभ और कनिष्ठ प्रमुख भूपाल बहादुर उपजिलाधिकारी दिवेश शाशनी को ज्ञापन देकर नुकसान का पूर्ति हिलवेज कंपनी से देने की मांग की है। घटना की सूचना मिलने पर राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार मौके में पहुंचकर नुकसान का आकलन करने पहुंचे।

वहीं दूसरी तरफ तवाघाट लिपुलेख सड़क के पेलसती झरने के पास एक जेई दलदल में फंस गए। एक घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे