उत्तराखंड | सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत, मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

उत्तराखंड | सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत, मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख

Dhami

आपको बता दें कि इस दर्दनाक सड़क हादसे में पड़ोसी राज्य यूपी के बहराइच के 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। ये सभी पूर्णागिरी मेले में शामिल होने आए थे लेकिन इस दौरान एक अनियंत्रित बस की चपेट में आकर इनकी मौत हो गई।


 

देहरादून/टनकपुर (उत्तराखंड पोस्ट)  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को चंपावत जिले के टनकपुर स्थित ठुलीगाड़ में हुई बस दुर्घटना में हुई श्रद्धालुओं की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। आपको बता दें कि इस दर्दनाक सड़क हादसे में पड़ोसी राज्य यूपी के बहराइच के 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। ये सभी पूर्णागिरी मेले में शामिल होने आए थे लेकिन इस दौरान एक अनियंत्रित बस की चपेट में आकर इनकी मौत हो गई।

इस दुखद घटना के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति तथा उनके परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्घटना में मृत लोगों के परिवार एवं घायलों को सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जायेगी।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने तत्काल टनकपुर उप जिला चिकित्सालय पहुंचकर टनकपुर स्थित ठूलीगाड़ सड़क हादसे में घायल श्रद्धालुओं का हालचाल जाना और दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों के साथ दुख संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की। साथ ही दुर्घटना में घायल लोगों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कामना माँ पूर्णागिरि से की और सरकार द्वारा हर संभव मदद देने का भरोसा दिया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे