उत्तराखंड में कोरोना का कहर | मास्क न पहनने वालों की अब खैर नहीं, मुख्यमंत्री ने दिए ये कड़े निर्देश

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना का कहर | मास्क न पहनने वालों की अब खैर नहीं, मुख्यमंत्री ने दिए ये कड़े निर्देश

उत्तराखंड में कोरोना का कहर | मास्क न पहनने वालों की अब खैर नहीं, मुख्यमंत्री ने दिए ये कड़े निर्देश

सीएम तीरथ ने निर्देश दिए कि मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने पर तुरंत चालान करें। एक बार फिर से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों को दवाई भी और कडाई भी के लिए प्रेरित किया जाए।


लखनऊ (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को कोविड-19 से बचाव के लिये मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग तथा सभी नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की रियायत न बरती जाए। प्रमुख बाजारों और भीड़ भाड वाले स्थलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये जाएं। और जो भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करे, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।

बड़ी ख़बर | यहां लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, बंद रहेंगे होटल, रेस्टोरेंट और बार, पूरी जानकारी यहां

सीएम तीरथ ने निर्देश दिए कि मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने पर तुरंत चालान करें। एक बार फिर से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों को दवाई भी और कडाई भी के लिए प्रेरित किया जाए।

कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी, 1 मरीज मिलने पर 20 घरों का इलाका होगा सील​​​​

आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है।

प्रदेश में बीते 24 घंटों के भीतर 550 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं । अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,02,264 पहुंच गई है। वहीं 2 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 221 नए कोरोना मरीज मिले तो हरिद्वार में 173 केस सामने आए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे