उत्तराखंड | घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर झपटा पिटबुल डॉग, हाथ-पैर का मांस नोचा
हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में एक नौ साल के बच्चे पर पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया। पिटबुल डॉग के हमले में बच्चा घायल हो कुत्ते ने उसके हाथ और पैर से मांस नोच दिया, बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में एक नौ साल के बच्चे पर पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया। पिटबुल डॉग के हमले में बच्चा घायल हो कुत्ते ने उसके हाथ और पैर से मांस नोच दिया, बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, विशाल गुप्ता निवासी शेखपुरा कनखल का नौ वर्षीय पुत्र ज्योतिर गुप्ता शनिवार को अपनी बुआ के घर मिश्रा गार्डन गया हुआ था। विशाल ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि पड़ोस में रहने वाले शुभम राम चंदवानी के घर से आए पिटबुल डॉग ने घर के बाहर खेल रहे उनके बेटे पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि कई बार पड़ोसियों को कुत्ते को खोलकर न रखने की बात कही जा चुकी है लेकिन इसके बाद भी आज ये हादसा हो गया। सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे