उत्तराखंड | भीषण सड़क हादसे में घायल SDM का निधन, CM धामी ने जताया दुख

आपको बता दें कि 26 अप्रैल को लक्सर रुड़की मार्ग पर भीषण हादसा हो गया था। एसडीएम संगीता कनौजिया की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एसडीएम संगीता कनौजिया की हालत गंभीर बनी हुई थी। उनके सिर और जबड़े में चोट लगी थी।
ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिल रही है। लक्सर की तत्कालीन SDM संगीता कनौजिया का एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान निधन हो गया है। हरिद्वार जिले के लक्सर में तैनात एसडीएम संगीता कनौजिया सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई था, जिसके बाद से ही उनका एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा था।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसडीएम के निधन पर दुख जताया है। सीएम धामी ने कहा- कुछ माह पूर्व हुई दुर्भाग्यपूर्ण वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लक्सर की तत्कालीन SDM संगीता कनौजिया जी का एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
आपको बता दें कि 26 अप्रैल को लक्सर रुड़की मार्ग पर भीषण हादसा हो गया था। एसडीएम संगीता कनौजिया की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एसडीएम संगीता कनौजिया की हालत गंभीर बनी हुई थी। उनके सिर और जबड़े में चोट लगी थी।
गंभीर हालत में उन्हें रुड़की के विनय विशाल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया था। एम्स ऋषिकेश में उनका इलाज जा रहा था, लेकिन गुरुवार को उनका निधन हो गया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे