सड़क पर दौड़ रही थी 6 पहिए वाली रेलगाड़ी! पुलिस ने रोका, दरवाजा खोला...उड़ गए होश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

सड़क पर दौड़ रही थी 6 पहिए वाली रेलगाड़ी! पुलिस ने रोका, दरवाजा खोला...उड़ गए होश

Bus

बस से सवारियों को नीचे उतारकर गिनती की गई तो पुलिस भी हैरत में पड़ गई। 47 सीटर इस बस में 124 सवारियों को ठूंस-ठूंसकर भरा हुआ था। पुलिस ने चालक को जमकर फटकार लगाई और बस को सीज कर दिया। इसके बाद यात्रियों को अन्य बसों से देहरादून भेजा गया।


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) 47 सीटर एक बस में कितने यात्री सफर कर सकते हैं, इसका सीधा सा जवाब तो 47 ही है लेकिन हरिद्वार पुलिस ने एक बस को रोका तो नजारा हैरान करने वाला था।

पुलिस ने चैकिंग के दौरान बस को रोककर जब जांच की तो पुलिस के भी होश उड़ गए। 47 सीटर बस में सवार यात्रियों की संख्या जानकर एक बार तो आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर बस की चेकिंग में क्या सामने आया-

दरअसल हरिद्वार पुलिस ने चेकिंग के दौरान पीलीभीत से देहरादून आ रही एक बस को श्यामपुर के पास चेकिंग के लिए रोका। जांच में पता चला कि बस 32 सीट व 15 स्लीपर में पास है, लेकिन बस में दोगुने से भी ज्यादा सवारियों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से बस को सीज कर दिया। यात्रियों के लिए अन्य बसों की व्यवस्था कर उन्हें देहरादून रवाना किया गया।

बस से सवारियों को नीचे उतारकर गिनती की गई तो पुलिस भी हैरत में पड़ गई। 47 सीटर इस बस में 124 सवारियों को ठूंस-ठूंसकर भरा हुआ था। पुलिस ने चालक को जमकर फटकार लगाई और बस को सीज कर दिया। इसके बाद यात्रियों को अन्य बसों से देहरादून भेजा गया।

सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि इससे पहले भी चंडीघाट पर देहरादून से लखीमपुर खीरी जा रही एक बस को 185 सवारियां बैठाने पर सीज किया गया था। उन्होंने बताया कि बस से उतारे गए यात्रियों को सुरक्षित और सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अन्य बसों का इंतजाम किया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे