बड़ी खबर | पतंजलि में 83 लोग कोरोना पॉजिटिव, बाबा रामदेव की भी हो सकती है कोरोना जांच

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

बड़ी खबर | पतंजलि में 83 लोग कोरोना पॉजिटिव, बाबा रामदेव की भी हो सकती है कोरोना जांच

बड़ी खबर | पतंजलि में 83 लोग कोरोना पॉजिटिव, बाबा रामदेव की भी हो सकती है कोरोना जांच

हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में 83 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बाबा रामदेव का भी कोरोना टेस्ट किया जा सकता है।


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) भारत में कोरोना का कहर जारी है। गुरुवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.14 लाख के पार कर गया और 24 घंटे में कोरोना ने 2104 मरीजों की जान ले ली।

उत्तराखंड की बात करें तो गुरुवार को कोरोना के 3998 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 138010 पहुंच गई है। वहीं गुरुवार को 19 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। राजधानी देहरादून में कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है। 1564 केस राजधानी देहरादून में सामने आए है। इसके अलावा हरिद्वार में 666 केस सामने आए हैं। वहीं नैनीताल जिले में कोरोना के 434 नए केस मिले हैं। ऊधम सिंह नगर में 523 केस मिले हैं।

अब बड़ी खबर मिली है कि हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में 83 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बाबा रामदेव का भी कोरोना टेस्ट किया जा सकता है। इतनी बड़ी संख्या में संक्रमितों के मिलने के बाद अब प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। वहीं पतंजलि पीठ में मौजूद अन्य लोगों की भी कोरोना जांच की है जा रही।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub