बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंचे हरदा का धामी सरकार पर वार, बोले- लोग त्रस्त, सरकार गायब

वहीं रविवार को पूर्व सीएम हरीश रावत लक्सर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगातार दूसरे दिन दौरा करने पहुंचे। इस दौरान हरदा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के साथ ही स्थानीय लोगों से बात कर उनकी परेशानी जानी।
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बारिश कहर ढा रही है। हरिद्वार जिले के लक्सर और खानपुर क्षेत्र में तो बाढ़ ने भारी तबाही मचा दी है। इन इलाकों में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
लगातार खराब होती स्थिति के बीच इन क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्य के लिए पुलिस, आर्मी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 16 टीमें लगाई हैं जबकि हेलिकॉप्टर से लगातार राहत सामग्री पहुंचाने काम जारी है।
वहीं रविवार को पूर्व सीएम हरीश रावत लक्सर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगातार दूसरे दिन दौरा करने पहुंचे। इस दौरान हरदा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के साथ ही स्थानीय लोगों से बात कर उनकी परेशानी जानी।
हरदा ने इस दौरान धामी सरकार पर भी निशाना साधा। हरीश रावत ने कहा कि सरकार को बाढ़ प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाने के साथ ही पानी की निकासी का इंतजाम करना चाहिए। हरदा ने कहा कि क्षेत्र में देखकर ऐसे लगा कि सरकार गायब है।
वहीं एक दिन पहले मुख्यमंत्री धामी ने भी लक्सर के बाढ़ प्रभावित इलाकों को जायजा लिया था इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अत्यधिक वर्षा के कारण कई इलाकों में फसलें जलमग्न हो गई हैं और घरों में भी पानी घुस गया है। इससे काफी नुकसान हुआ है। कई सड़के मार्ग भी प्रभावित हुए हैं और जगह-जगह पर भूकटाव हुआ है। हमने प्रशासन को सभी नुकसान का आंकलन करने के लिए कहा है। अभी लोगों को राहत में कोई कमी ना हो उसके लिए उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि जल्दी से जल्दी जनजीवन सामान्य हो। साथ ही धामी ने सभी मंत्रियों से अपने-अपने जिलों का दौरा कर राहत एवं बचाव कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे