हरिद्वार | अचानक ट्रैफिक पुलिस लाईन पहुंचे कप्तान, मचा हड़कंप
फोर्स को चुस्त दुरुस्त बनाने एवं ढांचागत व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाए जाने हेतु एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा अपने ऑफिस समेत जनपद की सभी शाखाओं का क्रमशः निरीक्षण किया जा रहा है।
कोटद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) पुलिस फोर्स को तैयारी हालत में रखने व तैयारियों के औचक निरीक्षण के लिए एसएपी डोबाल बुधवार को अचानक ट्रैफिक पुलिस लाइन पहुंचे।
फोर्स को चुस्त दुरुस्त बनाने एवं ढांचागत व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाए जाने हेतु एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा अपने ऑफिस समेत जनपद की सभी शाखाओं का क्रमशः निरीक्षण किया जा रहा है।
आज अचानक ट्रैफिक पुलिस लाइन पहुंचे एसएसपी द्वारा निरीक्षण के दौरान मैस की साफ सफाई पर नाराजगी व्यक्त की गई तो वहीं "तबलक" के सही प्रकार से रखरखाव पर यातायात कार्यालय में नियुक्त हेड कांस्टेबल सुबोध कुमार को सम्मानित किए जाने की भी घोषणा की।
इसके शहर की यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सप्त ऋषि मोड़ से जयराम आश्रम, शंकराचार्य चौक, रानीपुर मोड आदि मुख्य यातायात मार्गों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे