हरिद्वार | ख़बर फैली पुल टूट गया है, सड़कें बह गई ! मौके पर पहुंची पुलिस, कार्रवाई की तैयारी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

हरिद्वार | ख़बर फैली पुल टूट गया है, सड़कें बह गई ! मौके पर पहुंची पुलिस, कार्रवाई की तैयारी

Rumor

हरिद्वार पुलिस तक जब ये जानकारी पहुंची तो पता चला कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है। हरिद्वार पुलिस ने ये जानकारी मिलने के बाद मौके पर जाकर चेक किया लेकिन ऐसी कोई घटना घटित ही नहीं हुई थी, जिसके बाद अब हरिद्वार पुलिस ने भ्रामक सूचनाओं को फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में भारी बारिश के दौर के बीच लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच पहाड़ी जिलों से भूस्खलन की खबरें सामन आ रही हैं तो नदियां भी अपने पूरे ऊफान पर हैं।

इस बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं जो भ्रामक सूचनाओं को फैला रहे हैं, जिससे लोग पैनिक हो रहे हैं। ऐसी ही एक खबर बुधवार को फैली कि हरिद्वार जिले में नगला इमरती, खट्का, लंढौरा आदि स्थानों पर सोलानी नदी पर बना पुल टूट गया है, सड़कें बह गई हैं। यह अफवाह बड़ी तेजी से फैली, बाकी लोग भी इसे सच मानकर सोशल मीडिया में शेयर करने लगे।

हरिद्वार पुलिस तक जब ये जानकारी पहुंची तो पता चला कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है। हरिद्वार पुलिस ने ये जानकारी मिलने के बाद मौके पर जाकर चेक किया लेकिन ऐसी कोई घटना घटित ही नहीं हुई थी, जिसके बाद अब हरिद्वार पुलिस ने भ्रामक सूचनाओं को फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

हरिद्वार पुलिस ने अपने बयान में कहा कि हर जगह कुछ मनचले लोग होते हैं उन्हीं में से कुछ ने अभी थोड़ी देर पहले जनपद हरिद्वार में अफवाह फैला दी थी कि नगला इमरती, खट्का, लंढौरा आदि स्थानों पर सोलानी नदी पर बना पुल टूट गया है, सड़कें बह गई हैं। यह अफवाह बड़ी तेजी से फैली। पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर चेक करवाया गया, ऐसा कुछ नहीं है।

 

हरिद्वार पुलिस ने कहा कि बारिश तेज है नीचाव वाले इलाकों/रपटों पर थोड़े समय के लिए जलभराव होता है इसलिए सावधानी के साथ अपनी यात्रा करें। पुल टूटने एवं सड़कें बहने की खबर गलत है, ऐसी झूठी अफ़वाहों पर ध्यान न दें। भ्रामक सूचना फैलाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे