उत्तराखंड | बाढ़ का कहर जारी, यहां 3 लोगों ने गंवाई जान, धामी ने दिए अफसरों को निर्देश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड | बाढ़ का कहर जारी, यहां 3 लोगों ने गंवाई जान, धामी ने दिए अफसरों को निर्देश

DHami

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अत्यधिक वर्षा के कारण कई इलाकों में फसलें जलमग्न हो गई हैं और घरों में भी पानी घुस गया है। इससे काफी नुकसान हुआ है। कई सड़के मार्ग भी प्रभावित हुए हैं और जगह-जगह पर भूकटाव हुआ है। हमने प्रशासन को सभी नुकसान का आंकलन करने के लिए कहा है।


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बारिश कहर ढा रही है। हरिद्वार जिले के लक्सर और खानपुर क्षेत्र में तो बाढ़  ने भारी तबाही मचा दी है। इन इलाकों में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

लगातार खराब होती स्थिति के बीच इन क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्य के लिए पुलिस, आर्मी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 16 टीमें लगाई हैं जबकि हेलिकॉप्टर से लगातार राहत सामग्री पहुंचाने काम जारी है।

जिलाधिकारी की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि बाढ़ के चलते लक्सर के ग्राम हबीबपपुर कुंडी में सतपाल, ग्राम बसेडी खादर में वाल्मीकि कॉलोनी निवासी अजय कुमार की डूबने से मौत हुई है जबकि तहसील रुडकी में सात वर्षीय अलीउसा की दीवार गिरने से मौत हुई है। लक्सर के रायसी के पास नदी में पैर फिसलने से 18 साल के युवक की मौत हुई है।

बीईजी से 77 जवान और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की कुल 16 टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा आपदा मित्र ग्रामीण, स्वयंसेवकों, सामाजिक संस्थाओं की ओर से भी सहयोग किया जा रहा है। बताया कि हरिद्वार से अब तक हेलीकॉप्टर से दस चक्करों के जरिए राहत सामग्री भी भेजी गई है। बाढ़ के कारण लोनिवि के 15 मार्ग बाधित हुए हैं। इसके अलावा एक राज्य मार्ग, एक जिला मार्ग, आठ ग्रामीण मार्ग भी बाधित हैं। जिसके चलते कई गांवों का संपर्क कस्बे से कट गया है। जहां पर लगातार राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अत्यधिक वर्षा के कारण कई इलाकों में फसलें जलमग्न हो गई हैं और घरों में भी पानी घुस गया है। इससे काफी नुकसान हुआ है। कई सड़के मार्ग भी प्रभावित हुए हैं और जगह-जगह पर भूकटाव हुआ है। हमने प्रशासन को सभी नुकसान का आंकलन करने के लिए कहा है। अभी लोगों को राहत में कोई कमी ना हो उसके लिए उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि जल्दी से जल्दी जनजीवन सामान्य हो। साथ ही धामी ने सभी मंत्रियों से अपने-अपने जिलों का दौरा कर राहत एवं बचाव कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे