उत्तराखंड | हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे हरदा! जवाब ने सबको चौंकाया

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड | हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे हरदा! जवाब ने सबको चौंकाया

Harish Rawat

ये सवाल जब ऋषिकेश में हरदा के सामने आया तो हरीश रावत ने बड़ी ही चतुराई से इस सवाल का जवाब दिया, जिसका सीधा सा मतलब है कि कहीं न कहीं हरदा की इच्छा चुनावी मैदान में उतरने की है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) एक दिन पहले ही सक्रिय राजनीति से दूरी बनाने की बात कहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने एक बयान से फिर से सबको चौंका दिया है। 2024 के लोकसभा चुनाव में क्या हरीश रावत चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे और हां तो कहां से, इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है।

ये सवाल जब ऋषिकेश में हरदा के सामने आया तो हरीश रावत ने बड़ी ही चतुराई से इस सवाल का जवाब दिया, जिसका सीधा सा मतलब है कि कहीं न कहीं हरदा की इच्छा चुनावी मैदान में उतरने की है।

हरीश रावत ने आखिर हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या जवाब दिया, इसे खुद पूर्व मुख्यमंत्री के मुंह से सुन लीजिए। हरदा का जवाब सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

आपको बता दें कि एक दिन पहले ही हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि मैं जानता हूं कि स्वास्थ्य, साधन और समय, तीनों मुझसे बार-बार आग्रह कर रहे हैं कि मैं अपनी गतिविधियों को धीरे-धीरे सीमित करूं। मैंने सोचा था कि कांग्रेस के भराड़ीसैंण/गैरसैंण कूच में मैं सशरीर उपस्थित नहीं रहूंगा, केवल भावनात्मक उपस्थिति रहेगी।

हरदा ने आगे कहा- उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी का संदेश आया है कि ऐसा निर्णय अच्छा नहीं रहेगा अर्थात 13 मार्च, 2023 को मुझे भराड़ीसैंण कूच में कांग्रेस जनों के साथ उपस्थित रहना है, मैं रहूंगा भी। लेकिन एक बात मैं स्पष्ट तौर पर कह देना चाहता हूं कि धीरे-धीरे मुझे अपनी गतिविधियों को सीमित करना है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से ही मैं, प्रदेश कांग्रेस और कांग्रेस की सेवा में उतना भर योगदान देता हूं जितना एक सक्रियतम नेता को देना चाहिए। हमारे पास राज्य में सक्षम नेताओं की अग्रिम पंक्ति मौजूद है। मैं उनको हार्दिक शुभकामना देकर धीरे-धीरे अपनी गतिविधियों को सीमित कर रहा हूं, आज नहीं तो कल!

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे