उत्तराखंड | शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग, 3 लोगों की हालत गंभीर

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड | शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग, 3 लोगों की हालत गंभीर

gun firing

हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के लक्सर क्षेत्र के झिवररेडी गांव में शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग से गांव के 3 लोग घायल हो गए, जिसमें महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के लक्सर क्षेत्र के झिवररेडी गांव में शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग से गांव के 3 लोग घायल हो गए, जिसमें महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार झिंवररेडी गांव में लक्सर के भुरनी गांव से कुछ लोग शादी समारोह में शामिल होने आए थे। शराब के नशे में इन लोगों ने अवैध तमंचो से फायरिंग करना शुरू कर दिया। हर्ष फायरिंग के दौरान एक महिला सहित दो व्यक्तियों को गोली लग गई, जिसके बाद तीनों को लक्सर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर देहरादून के लिए लिए रेफर कर दिया। महिला की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

सूचना पर पहुंची लक्सर कोतवाली पुलिस ने दो यूवकों को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपने-अपने नाम सागर और रविन्द्र थाना कोतवाली गांव भुरनी बताया। दोनों ही युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे