उत्तराखंड | बेटे के दोस्त पर आया दिल, संबंध बनाने से इनकार करने पर रची ऐसी साजिश

अपने बेटे के दोस्त पर दिल आया तो संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। बेटे के दोस्त ने ऐसा करने से मना किया तो उसे फंसाने के लिए षंड्यंत्र रच डाला। पुलिस ने इस मामले में आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
लक्सर, हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स की काली करतूत को जानकर हर कोई हैरान है। मामला हरिद्वार जिले के लक्सर का है। लक्सर में एक पिता की काली करतूत सामने आई। अपने बेटे के दोस्त पर दिल आया तो संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। बेटे के दोस्त ने ऐसा करने से मना किया तो उसे फंसाने के लिए षंड्यंत्र रच डाला। पुलिस ने इस मामले में आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
लक्सर कोतवाली के अलावलपुर गांव निवासी अमित ने चार दिन पूर्व पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके पिता संजीव खेत पर गए थे। इस बीच दो भाइयों ने पिता पर फायर झोंक दिया था। इसमें वह घायल हो गए थे। पुलिस ने दोनों भाइयों व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने घायल के बयान दर्ज किए तो शक हुआ। इस पर पुलिस ने बारीकी से जांच की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ।
जांच में पता चला कि संजीव के बेटे अमित की एक भाई से दोस्ती थी। वह उससे संबंध बनाना चाहता था। इसके लिए उसने पैसों का भी लालच दिया था। इस पर युवक ने इन्कार कर दिया और उसके घर आना बंद कर दिया था। इसे लेकर संजीव उससे नाराज हो गया था। उसने अपने साथी मनीर उर्फ मुनीर निवासी बाकरपुर से बेटे के दोस्त को केस में फंसाने के लिए खुद पर तमंचे से गोली चलवाई थी। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि संजीव व मनीर उर्फ मुनीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही दोनों की निशानदेही पर एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है। आरोपी के बेटे की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
एसएसपी अजय सिंह ने खुलासा करने वाली टीम में शामिल कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल, पुलिसकर्मी गंगा सिंह, अजीत तोमर व गोविंद को ढाई हजार इनाम देने की घोषणा की है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे