उत्तराखंड में कोरोना के डरावने आंकड़े, तीन हफ्तों में 23 गुना बढ़ी मृतकों की संख्या

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना के डरावने आंकड़े, तीन हफ्तों में 23 गुना बढ़ी मृतकों की संख्या

0231

उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 7028 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 204051 पहुंच गई है। वहीं 85 संक्रमित मरीजों की 24 घंटे में कोरोना से मौत हुई।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 7028 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 204051 पहुंच गई है। वहीं 85 संक्रमित मरीजों की 24 घंटे में कोरोना से मौत हुई।
 

आंकड़ो के मुताबिक पिछले तीन हफ्तों के दौरान मृतकों की तादाद में 22 गुना से ज्यादा का इजाफा हुआ है। वहीं, संक्रमितों की संख्या भी करीब सात गुना बढ़ी है। आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में चार से 10 अप्रैल के दौरान दौरान कुल 27 संक्रमितों की मौत हुई और 5765 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। अगले हफ्ते मृतकों की संख्या करीब चार गुना बढ़कर 104 तक पहुंच गई।

इसके अलावा संक्रमितों की संख्या भी दोगुनी से ज्यादा बढ़कर 13924 हो गई। 18 से 24 अप्रैल के दौरान मृतकों की संख्या में दोगुने से ज्यादा का इजाफा हुआ और यह संख्या 246 तक पहुंच गई। दूसरी ओर संक्रमितों की संख्या में भी करीब दोगुनी बढ़ोतरी हुई। इस दौरान प्रदेश भर में 26023 लोगों में कोरोना मिला। सबसे भयावह स्थिति 25 अप्रैल से एक मई के दौरान रही जब कुल 629 लोगों की मौत हुई। इस दौरान संक्रमित होने वालों की संख्या भी 29581 तक पहुंच गई। 

इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस भी करीब छह गुना बड़े हैं। 2241 केस तीन हफ्ते में बढ़कर 51127 तक पहुंच गए हैं। सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्यूनिटीज फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा नुकसान कर रही है। आंकड़ों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हो रही है। लोग कोविड सुरक्षा नियमों का पालन करें। खुद भी बचें और दूसरे को भी बचाएं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे