हल्द्वानी | अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे कमिश्नर दीपक रावत, अधिकारियों को लगाई लताड़

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी | अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे कमिश्नर दीपक रावत, अधिकारियों को लगाई लताड़

Deepak_Rawat

हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। यही नहीं कमिश्नर के सवालों का जवाब देने के बजाय अधिकारियों ने चुप्पी साध ली।


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। यही नहीं कमिश्नर के सवालों का जवाब देने के बजाय अधिकारियों ने चुप्पी साध ली।

दरअसल कुमाऊं कमिश्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के मल्टी परपस हाल व बैडमिंटन हाल में 15 करोड़ 10 लाख की लागत से निर्माणाधीन सिंथेटिक फ्लोरिंग व मेपलवुड फ्लोरिंग का निरीक्षण कर रहे थे जिसमें बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट,स्विमिंग पूल सहित अन्य स्पोर्ट्स की गतिविधियां होनी है।

कमिश्नर ने मौके पर निरीक्षण में पाया कि इलेक्ट्रिसिटी और सिविल के इंजीनियर मौके से नदारद हैं जिस सम्बंध में कार्यदायी संस्था पेयजल निगम को ठेकेदार के ऊपर तत्काल पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के रखरखाव को लेकर कमिश्नर ने कहा कि जल्द इसमें शासन से वार्ता कर इस पूरे कॉम्प्लेक्स के रखरखाव की व्यवस्था की जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे